दिलीप कुमार के निधन पर BJP नेता का अटपटा बयान, उर्मिला ने जताई नाराजगी

उर्मिला मातोंडकर ने हरियाणा के BJP नेता के ट्वीट पर नाराजगी जताई है। उन्होंने दिलीप कुमार के निधन पर अटपटा बयान दिया;

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-07-08 21:03 IST

उर्मिला मातोंडकर ने हरियाणा के BJP नेता के ट्वीट पर नाराजगी जताई (social media)

हरियाणा में भाजपा की सोशल मीडिया और आईटी विंग के प्रमुख अरुण यादव (Haryana BJP Social Media and IT Wing Chief Arun Yadav) ने बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar News) के निधन पर ट्वीट किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन उर्मिला मातोंडकर ने बीजेपी नेता अरुण यादव के ट्वीट पर नाराजगी जताई है।

अरुण यादव ने किया आपत्तिजनक ट्वीट

अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा था कि फिल्मी जगत में हिन्दू नाम रखकर पैसा कमाने वाले मोहम्मद यूसुफ खान ( दिलीप कुमार ) का निधन भारतीय फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। भावभीनी श्रद्धांजलि!'' अरुण यादव के इस ट्वीट क बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको फटकार लगाई और धिक्कारा भी।

उर्मिला मातोंडकर ने जताई नाराजगी

अरुण यादव के इस ट्वीट के बाद उर्मिला ने जवाब में लिखा, 'आपको शर्म आनी चाहिए.' इसके साथ उन्‍होंने थंब डाउन वाली इमोजी यूज की। उर्मिला ने आगे कहा, 'यह देखना दुखद है कि कोई देश के एक लेजेंड को लेकर कह रहा है कि उन्होंने हिन्दू नाम पैसा कमाने के लिए रखा. लोगों को थोड़ी मर्यादा रखने की जरूरत है। उन्होंने (दिलीप कुमार) कई सारी सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्‍मों में काम किया था

सोशल मीडिया पर व्यूर्स ने दिया प्रतिक्रिया

अरुण को ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एक यूजर विक्रम ने इसे नफरत फैलाने वाला बताया, तो यूजर ने उन्हें ऐसी बातों की बजाए पेट्रोल-डीजल पर बात करने के लिए कहा

Tags:    

Similar News