Urmila Matondkar Husband: कौन हैं उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर और कितने अमीर हैं

Who is Urmila Matondkar Husband Net Worth: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति कौन हैं और क्या करते हैं जिनसे एक्ट्रेस ने लिया तलाक;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-09-25 08:40 IST

Who is Urmila Matondkar Husband Mohsin Akhtar Mir And Net Worth 

Urmila Matondkar Husband Mohsin Akhtar Mir Divorce: बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री में से एक उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपने पति मोहसिन मीर अख्तर (Urmila Matondkar Husband Name)से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अपील कर दी है। जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है. कौन है उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन मीर अख्तर और कितने अमीर हैं चलो जानते हैं इनके बारे में 

Who is Urmila Matondkar Husband Mohsin Akhtar Mir (कौन हैं उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर?)-

उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कथित तौर पर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर(Mohsin Akhtar Mir) से 8 साल साथ रहने के बाद तलाक के लिए अर्जी दी है.दोनो के अलगाव के पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।लेकिन तलाक आपसी शर्तों पर नहीं हो रहा है।"

उर्मिला और मोहसिन ने 4 फरवरी, 2016 को एक निजी समारोह में शादी (Urmila Matondkar Marriage Date) की थी। उस समय, उनकी शादी ने न केवल अंतर-धार्मिक होने के कारण, बल्कि दोनों के बीच 10 साल की उम्र के अंतर के कारण भी काफी चर्चा बटोरी थी। इस साल फरवरी में उर्मिला 50 साल (Urmila Matondkar Age) की हो गईं, जबकि मोहसिन 40 साल(Urmila Matondkar Husband Age) के हैं।

उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर कश्मीर से हैं ये एक बिजनेसमैन के साथ ही एक्टर और मॉडल भी हैं। उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के सपने संजोए हुए थे और 21 साल की उम्र में ही कश्मीर से मुंबई चले आए थे। उन्होंने(Urmila Matondkar Husband Movie) इट्स ए मैन्स वर्ल्ड (2009) से अपनी शुरुआत की, लक बाय चांस (2009), मुंबई मस्त कलंदर (2011) और बीए पास (2012) जैसी परियोजनाओं में काम किया । उन्होंने अंततः अपने व्यावसायिक (Urmila Matondkar Husband Mohsin Akhtar Mir Business) कौशल से पैसा कमाने का फैसला किया और अब कथित तौर पर मोहसिन ने कश्मीरी कढ़ाई का व्यवसाय शुरू किया और वर्तमान में मनीष मल्होत्रा के लेबल के साथ काम कर रहे हैं।

कश्मीर के व्यवसायी और मॉडल मोहसिन और उर्मिला पहली बार 2014 में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में एक-दूसरे से मिले थे.

उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन मीर अख्तर कितने अमीर हैं (Urmila Matondkar Husband Mohsin Akhtar Mir Net Worth)-

उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख्तर मीर के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं है. इसलिए उनका नेट वर्थ पाना मुश्किल है।लेकिन उर्मिला मातोंडकर एक सफल अभिनेत्री के साथ कांग्रेस की नेता भी हैं। तो वही उर्मिला मातोंडकर की कुल संपत्ति 68 करोड़ रुपये (Urmila Matondkar Net Worth In Rupees) के करीब है।

Tags:    

Similar News