क्या हुआ जब कपड़ों की वजह से 'वडाली ब्रदर्स' नहीं कर पाए थे परफॉर्म, ऐसे मिली राह
अमृतसर| 'वडाली ब्रदर्स' के दो प्रसिद्ध सूफी गायकों में से एक प्यारेलाल वडाली का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। परिवार ने बताया कि गायक उस्ताद पूरण चंद वडाली के छोटे भाई उस्ताद प्यारेलाल वडाली का कार्डियक अरेस्ट से निजी अस्पताल में निधन हो गया।
नहीं आसान थी राह-
कलाकारों की राह इतनी आसान नहीं होती। उन्हें तरह-तरह की कठनाइयों का सामना करना पड़ता है। जब पहली बार दोनों कलाकार अपने गांव से बाहर जलंधर के हरबल्लब टेंपल में प्रस्तुति देने गए तो वहां उन्हें इस वजह से नहीं गाने दिया गया क्योंकि उनकी अपीयरेंस लोगों को पसंद नहीं आई। इस घटना ने दोनों को काफी प्रभावित किया था।
इसके बाद दोनों सिंगर ने जलंधर के संगीत सम्मेलन में गाने का फैसला लिया। वहां ऑल इंडिया रेडियो के एक अधिकारी ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनका पहला गाना रिकॉर्ड किया।
अमृतसर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले वडाली ब्रदर्स दुनियाभर में अपनी गायकी के लिए काफी मशहूर हैं।