Parshuram Release Date: विक्की कौशल निभाएंगे भगवान परशुराम का किरदार, जाने कब रिलीज होगी फिल्म

Vicky Kaushal Parshuram Release Date: विक्की कौशल नजर आएंगे अब भगवान परशुराम के किरदार में जाने फिल्म से संबंधित अन्य अपडेट;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-13 08:41 IST

Vicky Kaushal Parshuram Movie Release Date

Parshuram Vicky Kaushal Movie Update: विक्की कौशल बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं। विक्की कौशल के पास इस समय फिल्मों की लाइन लगी हुई है। इस साल विक्की कौशल की गुड बैड न्यूज मूवी रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। तो वहीं इस लिस्ट छावा फिल्म भी है, जिसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाकर 2025 कर दिया गया। इसके अलावा विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म L:ove And War है। जो कि 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तो वहीं अब जाकर विक्की कौशल की झोली में एक और फिल्म आ गिरी है। जोकि भगवान परशुराम पर आधारित होगी। जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में होंगे। चलिए जानते हैं फिल्म (Parshuram Movie) से जुड़े अपडेट 

विक्की कौशल की नई फिल्म परशुराम रिलीज डेट (Vicky Kaushal New Movie Parshuram Release Date)-

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लव एंड वॉर के बाद Vicky Kaushal एक मेगा बजट फीचर फिल्म पर काम करना चाह रहे थे और निर्माता दिनेश विजान ने उन्हें एक ऐसी ही स्क्रिप्ट पर काम करने का अवसर प्रदान किया है। लव एंड वॉर के बाद विक्की की अगली फिल्म एक महाकाव्य पर आधारित होगी। जिसमें Vicky Kaushal भगवान परशुराम के किरदार में नजर आएंगे। विक्की को दिनेश विजान का ये आइडिया पसंद आया है और उन्होंने फिल्म को साइन भी कर दिया है। 

जिसके बाद से परशुराम मूवी (Parshuram Vicky Kaushal) के लिए प्री-प्रोडक्शन का कार्य जनवरी से शुरू होगा। और निर्माता अगले साल नवंबर में फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मैडॉक की सबसे चर्चित फिल्म है और वे इसे सिनेमा देखने जाने वाले दर्शकों के सामने बेहद गर्व के साथ लाने की योजना बना रहे हैं। जल्द ही इस फिल्म की अधिकारिक घोषणा की जाएगी। 

परशुराम फिल्म विक्की कौशल की आगामी फिल्म छावा से कहीं ज्यादा बड़ी फिल्म साबित होने वाली है। तो वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू होगी। और फिल्म 2026 के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। 

Tags:    

Similar News