Bad Newz Review: विक्की कौशल तृप्ति डिमरी और अम्मी विर्क की फिल्म बैड न्यूज़ कैसी हैं, जाने
Bad Newz Movie Review: विक्की कौशल तृप्ति डिमरी और अम्मी विर्क की फिल्म Bad Newz रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं कैसी हैं फिल्म;
Written By : Shikha Tiwari
Update:2024-07-19 06:55 IST
Bad Newz Review: तृप्ति डिमरी, विक्की कौशल और एमी विर्क की फिल्म Bad Newz आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।इस फिल्म का जबसे ट्रेलर जारी हुआ था तबसे दर्शकों को इस फिल्म का बेशब्री से इंतजार था। अब जाकर उनका ये इंतज़ार ख़त्म हो चुका है। चलिए जानते हैं कैसी हैं तृप्ति डिमारी विक्की कौशल और एमी विर्क की फिल्म Bad Newz
बैड न्यूज़ फिल्म की कहानी (Bad Newz Movie Story In Hindi)-
बैड न्यूज़ फिल्म (Bad Newz Movie) की कहानी हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन जैसी बीमारी पर आधारित हैं. बता दे कि फिल्म में तृप्ति डिमरी(Tripti Dimari) को जब पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट है, तो काफी खुश होती है। लेकिन अचानक से उनकी अच्छी खबर बुरी खबर में बदल जाती है. जब उनको पता चलता है कि ये बच्चा किसका है. उनको पता ही नहीं है। यानी विकी कौशल(Vicky Kaushal) का है या अम्मी विर्क(Ammy Virk) का जिसके बाद डॉ. त्रिप्ति के बच्चे के पिता का पता लगाने के लिए पितृत्व परीक्षण करवाती है। पता चलता है कि एमी और विक्की दोनों ही पिता हैं। और डॉ. बताते हैं कि हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन का एक दुर्लभ मामला है। जिसके बुरे विक्की कौशल और अम्मी विर्क खुद को हमारे बच्चे के लिए परफेक्ट पिता साबित करने में लग जाते हैं।अब तृप्ती डिमरी किसके साथ अंत में अपने बच्चे को लेकर रहेंगी ये जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।
बैड न्यूज़ समीक्षा (Bad Newz Movie Review In Hindi)-
बैड न्यूज़ कॉमेडी से भरपूर फिल्म(Bad Newz Movie) हैं इसके साथ ही साथ आपको एक ऐसी बीमारी के बारे में पता चलेगा जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा। फिल्म में हर एक किरदार ने काफी बेहतर तरीके से एक्टिंग की है। ये फिल्म आपको शुरू से लेकर अंत तक अपनी सीट पर बाँधे रखेगी।क्या फिल्म में आपको रोमांस, कॉमेडी और इमोशन्स हर एक चीज देखने को मिलेगा.हम इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार देते हैं।