Vikrant Massey Retirement: अपनी ही बातों से मुकरे विक्रांत मैसी, अब बोले- नहीं ले रहा संन्यास
Vikrant Massey Retirement: विक्रांत मैसी ने जब से अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया है, तभी से उनका नाम ट्रेंड में चल रहा है|
Vikrant Massey Retirement: अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक दिन पहले ही अनाउंस किया था कि वे फिल्मों से संन्यास ले रहें हैं, विक्रांत मैसी द्वारा अनाउंस की गई ये खबर सुन फैंस समेत कुछ सेलिब्रिटीज भी शॉक्ड रह हो गए थे, सभी के दिलों दिमाग में बस यही सवाल चल रहा था कि आखिरकार विक्रांत मैसी ने किस वजह से ऐसा कदम उठाया, वहीं अब इस मामले में एक नया ही मोड़ आ गया है, जी हां! दरअसल विक्रांत मैसी अपनी ही बात से पलटते नजर आ रहें हैं, आइए बताते हैं क्यों।
विक्रांत मैसी नहीं लेंगे संन्यास (Vikrant Massey Lenge Retirement)
विक्रांत मैसी ने जब से अपना रिटायरमेंट अनाउंस किया है, तभी से उनका नाम ट्रेंड में चल रहा है, वहीं अब इस मामले में विक्रांत मैसी का एक नया बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे रिटायरमेंट नहीं ले रहें हैं। जी हां! विक्रांत मैसी ने अपने लेटेस्ट बयान में कहा कि वे संन्यास नहीं ले रहें हैं, उनकी बातों को गलत लिया गया है, वे बस कुछ पल अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं, इस वजह से उन्होंने सिर्फ कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। यानी कि विक्रांत मैसी के फैंस उन्हें आने वाले कुछ सालों में पर्दे कर देख सकेंगे।
अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक दिन पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक और 2025 में अपनी आखिरी दो फिल्मों के बारे में बातें कही थी। विक्रांत मैसी के इस पोस्ट के बाद चर्चा तेज हो गई कि विक्रांत एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने वाले हैं, लेकिन अब अभिनेता की तरफ से ये बदला हुआ बयान सामने आया है, जो वायरल हो गया है।
विक्रांत मैसी वर्कफ्रंट (Vikrant Massey WorkFront)
अभिनेता विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म द साबरमती को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं, इस फिल्म को देश के राजनेता और अन्य एक्टर्स से भी खूब तारीफें मिल रहीं हैं। हालांकि इस कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म के लिए विक्रांत मैसी के साथ ही स्टार कास्ट को जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं, हालांकि इन सबके बावजूद फिल्म ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है। वहीं आने वाले समय में विक्रांत मैसी डॉन 3 में नजर आएंगे, विक्रांत मैसी Don 3 में विलेन की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा विक्रांत मैसी आंखों की गुस्ताखियां और जीरो से रिस्टार्ट जैसी फिल्मों में नजर आ सकते हैं।