Don 3 Villain: डॉन 3 में रणवीर सिंह की टक्कर होगी किससे, जानिए यहां

Don 3 Villain: मेकर्स द्वारा हिंट दे दिया गया है कि Don 3 में रणवीर सिंह का आमना सामना किससे होगा, चलिए फिर बताते हैं कि आखिर Don 3 में विलेन का किरदार कौन निभाएगा।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-15 17:57 IST

Don 3 Villain

Don 3 Villain: बॉलीवुड की आने वाली फिल्म Don 3 की चर्चाएं जोरों शोरों से हो रहीं हैं, वहीं दर्शकों की भी नजरें टिकी हुईं हैं कि Don 3 से जुड़ी कोई भी नई अपडेट उनसे छूटे ना। Don 3 को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ नई जानकारियां सामने आ रहीं हैं, वहीं अब फिर एक नया अपडेट सामने आ चुका है। जी हां! मेकर्स द्वारा हिंट दे दिया गया है कि Don 3 में रणवीर सिंह का आमना सामना किससे होगा, चलिए फिर बताते हैं कि आखिर Don 3 में विलेन का किरदार कौन निभाएगा।

डॉन 3 का विलेन (Don 3 Villain)

फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही फिल्म डॉन 3 का ऑफिशियल ऐलान किया जा चुका है, जी हां! डॉन 3 में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे, जब यह अनाउंस किया गया था दर्शक उदास हो गए थे, क्योंकि वे डॉन 3 में शाहरुख खान को देखना चाहते थे, लेकिन शाहरुख ने डॉन 3 करने से मना कर दिया था। वहीं अब हीरो के बाद विलेन के किरदार को लेकर भी जानकारी मिल चुकी है। डॉन 3 में विलेन का किरदार अभिनेता विक्रांत मैसी निभाने वाले हैं। जी हां!


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन 3 में विलेन का किरदार निभाने के लिए विक्रांत मैसी को अप्रोच किया गया है, विक्रांत मैसी इस फिल्म का हिस्सा बनेंगे या नहीं, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन यदि विक्रांत मैसी विलेन का किरदार निभाने के लिए हामी भर देंगे तो फरहान अख्तर जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान कर देंगे। वैसे दर्शक यह खबर सुन एक्साइटेड हो उठे हैं कि उन्हें रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी के बीच जबरदस्त एक्शन और फाइट देखने को मिलेगी।

2025 में शुरू होगी डॉन 3 की शूटिंग (Don 3 Release Date)

रणवीर सिंह की डॉन 3 की शूटिंग 2025 की मार्च में शुरू की जाएगी। रणवीर सिंह के ऑपोज़िट फिल्म में कियारा आडवाणी नजर आएंगी, यानी कि दर्शकों को पहली बार पर्दे पर रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। फरहान अख्तर ही फिल्म को डायरेक्ट कर रहें हैं और उनके प्रोडक्शन हाउस तले ही ये फिल्म बन रही है। बताते चलें कि डॉन 3 बड़े पर्दे पर 2026 में दस्तक देगी।

Tags:    

Similar News