Vivek Agnihotri: रामायण के बाद अब महाभारत पर बन रही फिल्म, इस फेमस डायरेक्टर ने उठाया है जिम्मा

Vivek Agnihotri Announced New Film: विवेक अग्निहोत्री ने आज अपनी एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जो महाभारत पर आधारित होगी।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2023-10-21 12:32 IST

Vivek Agnihotri Announced New Film (Photo- Social Media)

Vivek Agnihotri Announced New Film: विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड जगत के एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जो अक्सर विवादों का हिस्सा बनें रहते हैं। हालांकि विवादों के साथ ही विवेक अग्निहोत्री का नाम इंडस्ट्री के कुछ बेहतरीन डायरेक्टर की लिस्ट में गिना जाता है, और उन्हें तो अपने शानदार काम के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। इन सबके बीच डायरेक्टर साहब ने आज अपनी एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जो महाभारत पर आधारित होगी।

महाभारत पर आधारित फिल्म बनाएंगे विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्मों के कारण अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं, क्योंकि वह हमेशा ऐसी फिल्में बनाते हैं, जो कंट्रोवर्सी में आ ही जाती हैं। अपनी फिल्मों के साथ ही विवेक अपने बयानों की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं, वह भी हमेशा ही बॉलीवुड के कई सितारों पर निशाना साधते रहते हैं। हालांकि आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने आज अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है जो महाभारत पर आधारित होगी। जहां एक तरह रामायण पर फिल्म बन रही है, वहीं अब विवेक अग्निहोत्री "महाभारत" पर फिल्म बनाने जा रहें है।

फिल्म पर शुरू हुआ काम

विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का ऐलान करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। इस फिल्म का नाम "पर्व" है, जिसकी कहानी एसएल भैरप्पा की बुक 'पर्व' पर आधारित होगी, वैसे एसएल भैरप्पा ने "पर्व" की कहानी को महाभारत के ऊपर ही लिखा है, लेकिन एक नए तरह से। विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का ऐलान करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म से जुड़ी डिटेल सुनने को मिल रही है। यहां आप खुद इस वीडियो को देख लीजिए -

तीन हिस्सों में बनाई जाएगी फिल्म

विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म "पर्व" तीन पार्ट्स में रिलीज की जायेगी। जी हां! इसका खुलासा खुद विवेक अग्निहोत्री द्वारा कर दिया गया है। फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाने की प्लानिंग की जा रही है। हालांकि इस फिल्म में कौन से कलाकार होंगे, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी हैं।

विवेक अग्निहोत्री वर्कफ्रंट

विवेक अग्निहोत्री अपने कुछ शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" दर्शकों के बीच छा गई थी, काम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही जबरदस्त कलेक्शन किया था। वहीं अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी फिल्म "द वैक्सीन वॉर" रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी और अब वह अपनी फिल्म "पर्व" के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं।

Tags:    

Similar News