Yami Gautam Lost Movie: दमदार किरदार में यामी गौतम की ओटीटी पर एंट्री, फिल्म को मिल चुका है स्टैंडिंग ओवेशन
Yami Gautam Lost Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी एक्टिंग के कारण काफी पॉपुलैरिटी बटोरती हैं। एक बार फिर यामी lost मूवी के साथ ओटीटी पर छा जाने को तैयार है।
Yami Gautam Lost Movie: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) अपनी एक्टिंग के कारण काफी पॉपुलैरिटी बटोरती हैं। यामी ने अकेले दम पर ही 'अ थर्सडे'(Thursday) जैसी मूवी दी, जिसके लिए उनकी खूब सराहना भी हुई। अब एक बार और यामी अपने नए अवतार के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। यामी अपनी नई फिल्म को लेकर फिर से चर्चे में आ गई हैं। यामी के फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है।
Lost फिल्म से यामी की ओटीटी पर दमदार वापसी
दरअसल राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित 'लॉस्ट' को कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया है, जहां इसे काफी पसंद भी किया गया। वहीं, अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। बता दें यामी गौतम जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ ओटीटी पर अब दस्तक देने के लिए तैयार हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यामी की फिल्म 'लॉस्ट' की ओटीटी रिलीज डेट का एलान हो गया है। जी स्टूडियोज और नमह पिक्चर्स द्वारा निर्मित, यह फिल्म एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर मूवी है। फिल्म में यामी गौतम के अलावा पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस दिन होगी ओटीटी पर स्ट्रीम
यामी गौतम की फिल्म 'लॉस्ट' को कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया है, जहां इस फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बता दें 'लॉस्ट' को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2022, अटलांटा इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2022 और 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था।
वहीं, अब इन फिल्म फेस्टिवल के बाद 'लॉस्ट' 16 फरवरी को Zee5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है।
ऐसी है फिल्म की कहानी
यामी गौतम की फिल्म 'लॉस्ट' को श्यामल सेनगुप्ता ने लिखा है। वहीं, बता दें कि फिल्म के डायलॉग रितेश शाह द्वारा लिखे गए हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और कोलकाता शहर पर आधारित है। बता दें फिल्म में यामी एक क्राइम रिपोर्टर है, जो एक युवा थिएटर एक्टिविस्ट के अचानक गायब होने के पीछे की सच्चाई पता लगाने की कोशिश में लगी है। इस फिल्म में क्राइम रिपोर्टर बनी यामी के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म को अब ott पर रिलीज किया जाएगा और उम्मीद जताई जा रही है कि यह यामी की करियर की एक और बेहतर फिल्म साबित होगी।