Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान का भाई निकलेगा रूप कुमार, होगी एक नए सदस्य की एंट्री
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आईए बताते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से आने वाले दिनों में क्या कुछ नया ड्रामा देखने को मिलेगा।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बड़ा धमाका होने वाला है, जी हां! अरमान और अभीरा की लड़ाई के बीच एक नया तूफान इनके दरवाजे पर दस्तक देने को तैयार है। जी हां! आने वाले दिनों में ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में ऐसा धमाकेदार ट्विस्ट आएगा कि शो की टीआरपी में तेजी से उछाल आएगा। आईए बताते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से आने वाले दिनों में क्या कुछ नया ड्रामा देखने को मिलेगा।
अरमान का भाई है रूप कुमार (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Major Twist)
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में हाल ही में एक नए किरदार की एंट्री हुई है, जिसका नाम रूप कुमार है। रूप कुमार अभीरा के साथ नजर आ रहें हैं, दोनों के बीच अच्छी दोस्ती भी हो गई है, लेकिन यह देख अरमान को बेहद जलन होती है। वहीं अब ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक रूप कुमार अरमान का भाई निकलेगा। जी हां! रूप कुमार अरमान और उसकी फैमिली से बदला लेने आया है।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो में बहुत ही जल्द अरमान की असली मां शिवानी की एंट्री होने वाली है, जिसका किरदार कौन सी अदाकारा निभाएंगी, इसकी डिटेल अभी सामने नहीं आई है। रूप कुमार अपनी मां शिवानी के साथ रहता है और अब वो अरमान व पोद्दार परिवार से बदला लेने आया है, बदला लेने के लिए उसने अभीरा की अपना मोहरा बनाया है। रूप कुमार की एंट्री आने वाले समय में कई जबरदस्त ड्रामे लेकर आने वाली है, साथ ही दादी सा और विद्या से जुड़े कई गहरे राज भी खुलेंगे। फिलहाल ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की कहानी से जुड़ा अपडेट जानने के लिए न्यूजट्रैक के साथ बनें रहिए।