Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: अरमान से शादी करने से पीछे हटेगी अभिरा, कहानी में आयेगा नया ट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान अभिरा से शादी करने को कहेगा, लेकिन अभिरा शादी करने से मना कर देगी।;
YRKKH Upcoming Episode: ये रिश्ता क्या कहलाता है शो की कहानी बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां अभिरा-अरमान ने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर दिया है, वहीं दादी सा अभिरा और अरमान के रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहीं हैं, इसी बीच अरमान के छोटे भाई रोहित की भी शो में एंट्री होने वाली है, इन सबके साथ ही कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! आइए बताते हैं।
अरमान से शादी करने से मना कर देगी अभिरा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Update)
अभिरा ने अरमान से अपने प्यार का इजहार कर दिया है, लेकिन दादी सा अब भी दोनों के रिश्ते के खिलाफ हैं, अब तो दादी सा अरमान से भी नफरत करने लगीं हैं, अभी वह अभिरा से ही नफरत करतीं थीं, लेकिन अब वह अरमान से भी गुस्सा हैं। इसी बीच अरमान अभिरा से शादी करने को कहेगा, लेकिन अभिरा शादी करने से मना कर देगी। जी हां! दरअसल अभिरा चाहेगी कि अरमान संग जब उसकी शादी हो तो पूरा परिवार खुश रहे।
अभिरा को खोने से डरेगा अरमान (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Episode )
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अभिरा अरमान से शादी करने से मना कर देगी, जिसके बाद अरमान अपनी फीलिंग जाहिर करते हुए अभिरा से कहेगा कि उसे डर लगता है कि कहीं वो अभिरा को खो ना दे। लेकिन फिर अभिरा अरमान को समझाती है कि वो उससे बेहद प्यार करती है और दोनों कभी भी अलग नहीं होंगे। अब देखना होगा कि अभिरा और अरमान अपनी दादी सा को कैसे खुश करेंगे, क्या दादी सा शादी के लिए मान जायेंगी, या कहानी में कुछ नया मोड़ आएगा।