Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: शो में आएगा लीप, अरमान की दूसरी बीवी की होगी एंट्री
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में कुछ सालों का लीप आएगा, चलिए आपको भी बताते हैं कि लीप के बाद कहानी में क्या नया मोड़ आएगा।;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में खूब ड्रामा चल रहा है। अभीर के एक्सीडेंट ने शो की पूरी कहानी ही पलट दी है, जी हां! अभीर के एक्सीडेंट की वजह से पोद्दार परिवार और गोयनका परिवार एक बार फिर आमने सामने आ गया है, वहीं अब सुनने में आ रहा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में कुछ सालों का लीप आएगा, जी हां! चलिए आपको भी बताते हैं कि लीप के बाद कहानी में क्या नया मोड़ आएगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है लीप (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist)
स्टार प्लस का सबसे अधिक सुर्खियां बटोरने वाला शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, अपने नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के जरिए यह शो दर्शकों को खुद से बांधे हुए है। वहीं अब फिर मेकर्स कहानी को इस तरह से मोड़ने वाले हैं कि दर्शक उत्साहित ही हो उठेंगे। दरअसल सुनने में आ रहा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में लीप आने वाला है, हालांकि ये लीप ज्यादा सालों का नहीं होगा। कुछ समय के लीप के बाद कहानी में फिर नया जबरदस्त ड्रामा होगा।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में विद्या की कार से अभीर का एक्सीडेंट हो जाता है, जब ये बात अभीरा को पता चलती है कि वह अरमान की मां विद्या के खिलाफ केस लड़ती है और जीत भी जाती है, वहीं अदालत विद्या को 10 सालों की सजा सुनाती है। यह सुन सभी हैरान रह जाते हैं। विद्या के जेल जाने के पीछे अरमान अभीरा को दोष देता है, उसने अभीरा को तलाक के पेपर भी भेज दिए हैं। अरमान और अभीरा के बीच तलाक हो जाएगा, इसके बाद शो में लीप आएगा। लीप के बाद फिर मेकर्स अरमान और अभीरा को आमने सामने लाकर खड़ा कर दें, सुनने में तो यह भी आ रहा है अरमान की दूसरी बीवी की भी शो में एंट्री होगी, लेकिन क्या सच में ऐसा होगा, इसका सच तो लीप के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल देखना काफी दिलचस्प होगा कि लीप के बाद अरमान और अभीरा की जिंदगी क्या नया मोड़ लेगी।