Bollywood New Movie: वीकेंट पर करे इन मूवीज का टिकट बुक, पैसे होंगे पूरे वसूल

Bollywood New Movie List: यदि आप रविवार को फिल्म देखने की सोच रहे है, तो आपके लिए ये एक काम की खबर हो सकती है, चलिए बॉलीवुड की कुछ फिल्मों पर नजर डालते है..;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-03-16 18:25 IST

Bollywood New Movie

Bollywood New Movie: यदि आप वीकेंट पर फिल्म देखने का मन बना रहे है और आपको समझ नहीं आ रहा है, कि आपको कौन-सी फिल्म देखनी चाहिए, तो आप परेशान मत होईए, हम आपकी इस परेशानी को कम करते हुए, आज उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है, जो इस समय सिनेमाघरो में दर्शको द्वारा काफी पसंद की जा रहा है। फिर चाहे वो देशभक्ति पर बनी फिल्म हो या फिर सच्ची घटनाओं, तो वहीं यदि आप हॉरर फिल्मों के शौकीन है, तो भी आपको इस हफ्ते सिनेमाघरो में एक बेहतरीन मूवी देखने को मिल सकती है। तो वहीं यदि आप घर बैठे फिल्मों का लाभ उठाना चाहते है और एक मर्डर मिस्ट्री पर बनी फिल्म का लुफ्त उठाना चाहते है, तो इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी मर्डर-मिस्ट्री फिल्म रिलीज हुई है, जो सेस्पेंश के साथ आपको हँसा-हँसाकर लोटपोट कर देगी। तो चलिए हम आपको बॉलीवुड (Bollywood) की बेहतरीन नई फिल्मों के बारे में बताते है। 

बॉलीवुड न्यू मूवी (Bollywood New Movie)-

योद्धा मूवी (Yodha Movie)-


यदि आप देशभक्ति से संबंधित और एक्शन से भरपूर फिल्म देखना चाहते है, तो आपके लिए इस हफ्ते सिद्धार्थ मल्होत्रा एक ऐसी ही एक्शन-थ्रिलर फिल्म लेकर आए है, जो आपको अपने सीट पर बाधंकर कर रखने में सफल साबित होगी। 

बस्तर द नक्सल स्टोरी (Bastar The Naxal Story Movie)-


यदि आप सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों को देखने के शौकीन है। तो अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी आपके लिए बेहतर होगी। फिल्म में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे एक परिवार के साथ-साथ एक आईपीएस ऑफिसर की कहानी बताई गई है।

शैंतान मूवी (Shaitaan Movie)-


यदि आप हॉरर फिल्मों के शौकीन है और अभी तक अजय देवगन (Ajay Devgn) की रिलीज हुई फिल्म शैंतान (Shaitaan Movie) नहीं देख पाए है, तो आपको जरूर देखना चाहिए क्योकि ये फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है और दर्शको को काफी पसंद आ रही है। 

मर्डर मुबारक (Murder Mubarak Movie)-

यदि आप ओटीटी (OTT) पर फिल्में देखने के शौकीन है, तो इस हफ्ते पंकज त्रिपाठी( Pankaj Tripathi), सारा अली खान (Sara Ali Khan), करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor), विजय वर्मा (Vijay Verma) व अन्य कलाकारो की मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म देख सकते है। इस फिल्म को Imbd पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है। ये फिल्म आपको Netflix पर देखने को मिलेगी।

इसके अलावा ये फिल्में भी देख सकते है-

  • कुंग फू पांडा 4 (Kung Fu Panda 4 Movie)
  • भीमा मूवी (Bhima Movie)
Tags:    

Similar News