मुंबई : साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेस -3’ रिलीज हो चुकी है। हर बार की तरह दबंग सलमान खान ने ईद पर अपने फैंस को ब्लॉकबास्टर फिल्म का तोहफा दिया तो वहीँ फैन्स का लंबा इंतजार भी ख़त्म हुआ। ऐसे में अगर इस वीकेंड पर आप भी अपने दोस्तों या फिर फैमिली के साथ रेस -3 देखने का मूड बना रहे हैं तो उससे पहले फिल्म से जुड़ा ये रिव्यु एक बार जरुर पढ़ लें।
डायरेक्टर : रेमो डिसूजा
प्रोड्यूसर : रमेश एस तौरानी, सलमा खान
स्टोरी राइटर : शिराज़ अहमद
म्यूजिक : सलीम सुलेमान
प्रोडक्शन हाउस : सलमान खान फिल्म्स
स्टार कास्ट : अनिल कपूर, सलमान खान. जैकलीन फर्नाडीज, बॉबी देओल, डेज़ी शाह, साकिब सलीम, फ्रीडी दारूवाला
एबीसीडी, एबीसीडी-2 सहित ए फ्लाइंग जेट, बेशर्म जैसी हिट और फ्लॉप फिल्म्स देने वाले रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म ‘रेस -3’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रमेश.एस.तौरानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
ये भी पढ़ें - प्रेमी के लिए खूनी हुई पत्नी, नमक डालकर दफनाई पति की लाश
काफी है ‘सलमान’ का नाम –
फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैन्स तक का मानना है कि किसी भी फिल्म को चलाने के लिए सलमान का नाम भर काफी है।बता दें कि इस फिल्म के दौरान सलमान को ब्लैक बक केस में सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट जाना पड़ा था जहां उन्हें पहले पांच साल तक की सजा सुनाई गई थी। हालांकि वह दो दिन बाद ही जेल की कैद से बेल पर रिहा हो गए थे। ऐसे में मुश्किलों में बनी यह फिल्म सलमान के फैन्स के लिए काफी स्पेशल हो सकती है।
अलग-अलग लोकेशन का मजा –
फिल्म की जो एक सबसे ख़ास बात रही वो यह है कि रेस-3 देश-दुनिया के अलग-2 लोकेशन पर शूट हुई है जैसे बैंकाक, थाईलैंड, के साथ-साथ कंचनाबुरी प्रोविंस के जंगलों में (जहां इनसेपशन, डार्क नाइट जैसी हॉलीवुड) फिल्मों की शूटिंग हुई है। इस फिल्म के कुछ शूट्स और गाने कश्मीर और लद्दाख में भी शूट हुए हैं।
ये भी पढ़ें - आनंद के सुपर-26 को पार्टी देंगे ऋतिक रोशन, बताई ये ख़ास वजह
ट्रेलर से लगा सकते हैं कहानी का अंदाजा –
पिछली दोनों रेस देखकर एक बात तो पक्की है कि रेस-3 में भी रिश्तों की कोई अहमियत नहीं है ट्रेलर की शुरुआत सलमान के वाइस ओवर से होती है, जिसमें वह फैमिली के लिए किसी भी हद तक जाने की बात करते हैं वहीँ अन्य किरदार बिजनेस और पैसे की लालच में एक-दूजे के खिलाफ साजिश रचते नजर आएंगे। फिल्म में सलमान सिकंदर की भूमिका निभा रहे हैं।
अब कौन सा किरदार किसकी पीठ में छुरा भोकेगा, फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा।