Armaan Malik Ki Shaadi: यूट्यूबर अरमान मलिक करने जा रहें हैं तीसरी शादी, जानिए कौन है उनकी होने वाली नई बीवी

Armaan Malik Third Wedding: कहा जा रहा है कि अरमान मलिक अब तीसरी शादी करने जा रहें हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-10-01 12:45 IST

Armaan Malik Third Wedding

Armaan Malik Ki Teesari Shaadi: देश के जाने माने यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहते हैं, खास कर के तब से जब से वे बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन (Bigg Boss OTT 3) का हिस्सा बनें थे, अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक (Armaan Malik Wife) भी चर्चाओं में रहती हैं, वहीं अब इसी बीच अरमान मलिक को लेकर एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आ रही है, जी हां! कहा जा रहा है कि अरमान मलिक अब तीसरी शादी करने जा रहें हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

अरमान मलिक की होने जा रही तीसरी शादी (Armaan Malik Third Wedding)

यूट्यूबर अरमान मलिक ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा बनकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन बिग बॉस में आने से पहले उन्हें जितने लोग प्यार करते थे, वहीं लोग अब उनके और उनके परिवार के दुश्मन बन बैठे हैं, जी हां! बिग बॉस में इनका गेम देख दर्शकों ने इन्हें जमकर ट्रोल किया था, यहां तक कि आज भी करते रहते हैं। वहीं अब तो सोशल मीडिया यूजर्स तो हाथ धोकर इस फैमिली के पीछे पड़ चुके हैं, मौका मिलते ही लोग इन्हें बुरी तरह ट्रोल करते हैं।


इसी बीच अरमान मलिक का एक वीडियो (Armaan Malik New Video) सामने आया है, जिसमें वे एक लड़की संग नजर आ रहें हैं, इस वीडियो को देख ही सोशल मीडिया पर हल्ला तेज हो गई है कि अरमान मलिक तीसरी शादी करने जा रहें हैं। जी हां! अरमान मलिक ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक लड़की नजर आ रही है, उसके साथ ही अरमान मलिक बाइक चला रहें हैं। यहां देखें वीडियो -

वीडियो में नजर आ रही लड़की है कौन? (Armaan Malik New Girlfriend Video)

अरमान मलिक संग वीडियो में जो लड़की नजर आ रही है, उसे देख यूजर्स का कहना है कि अरमान मलिक इसी से तीसरी शादी करेंगे। बता दें कि वीडियो में अरमान संग जो लड़की नजर आ रही है, उनका नाम लक्ष्य है, रिपोर्ट्स की मानें तो वे अरमान के बच्चों की नैनी हैं। इस वीडियो को देख एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "थर्ड वाइफ कमिंग सून।" दूसरे ने लिखा, "थर्ड बीवी डाउनलोडिंग।" तीसरे ने लिखा, "तीसरी वाइफ आने वाली है।" चौथे ने लिखा, "अब इससे शादी करने वाले हो।" इसी तरह तमाम यूजर्स कमेंट कर अरमान मलिक का मजाक उड़ा रहें हैं।

Tags:    

Similar News