YRKKH Latest Update: फिर आमने सामने होंगे अभिरा-अरमान, क्या रूही की वजह से टूट जायेगा इनका रिश्ता

YRKKH Latest Update: स्टार प्लस पर आने वाला सबसे चर्चित शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-07-10 18:39 IST

YRKKH Latest Update (Photo- Social Media)

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode: स्टार प्लस पर आने वाला सबसे चर्चित शो "ये रिश्ता क्या कहलाता है" में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। अभिरा और अरमान की पास आकर दूर जाने की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। जी हां! अभिरा और अरमान के बीच जैसे ही सब सही होता है, वैसे ही फिर मेकर्स नया ट्विस्ट ला देते हैं और फिर दोनों एक-दूसरे से दूर हो जाते हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में फिर ऐसा ही कुछ होने वाला है।

अभिरा-अरमान के बीच फिर आयेगी रूही (Armaan Abhira Ke Beech Ayegi Doori)

ये रिश्ता क्या कहलाता है के हाल ही के एपिसोड में खुलासा हुआ है कि अभिरा और अरमान की शादी अभी टूटी नहीं थीं, यानी कि अभी भी दोनों पति पत्नी ही थे, जिसके बाद दोनों के बीच कुछ खास पल देखने को मिले। वहीं इसी दौरान अरमान अभिरा से अपने प्यार का इजहार भी करता है और कहता है कि वो उससे सबसे ज्यादा प्यार करता है। दोनों एक दूसरे से प्यार भरी बातें करते ही रहते हैं कि तभी अरमान के मोबाइल पर रूही का फोन आ जाता है। और ये घंटी इनके जीवन में खतरे की घंटी बनकर बजेगी।


अरमान के फोन पे जैसे ही रूही का फोन आता है, वह बताती है और उसकी कार से किसी का एक्सीडेंट हो गया है और अरमान से मदद मांगती है, वहीं अभिरा के फोन पर जिस व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ रहता है उसका कॉल आता है। अब ऐसे में अभिरा उस व्यक्ति का केस लड़ती नजर आयेगी, जबकि अरमान रूही का केस लड़ेगा। इसी केस के बहाने रूही अरमान के करीब जाने की कोशिश करेगी, जिसे देख अभिरा को जलन होगी। आने वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होने वाला है, क्या एक केस की वजह से अरमान और अभिरा एक-दूसरे से फिर दूर हो जायेंगे।

Tags:    

Similar News