RJ Mahvash कौन हैं और कितनी अमीर हैं, जिनका नाम क्रिकेटर Yuzvendra Chahal के साथ जुड़ रहा है
Who is Yuzvendra Chahal New GF RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की रिव्यूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महावश कौन हैं और कितनी अमीर हैं, चलिए जानते हैं;
Yuzvendra Chahal Girlfriend: भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से अलग हो रहे हैं। ये खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन खबरों की तब पुष्टि होती हुई नजर आई जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और इसके साथ ही यजुवेंद्र चहन ने अपने इंस्टाग्राम से धनाश्री संग सारी तस्वीरें डिलीट कर दी। इसके बाद यजुवेंद्र चहल इंस्टाग्राम पर लगातार स्टोरी शेयर करते हुए नजर आए। तो वहीं धनाश्री वर्मा ने भी अब ट्रोलर्स को जवाब दिया है। इन सबके बीच यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया है। अब जाकर इस मिस्ट्री गर्ल पर से पर्दा उठ चुका है, इनका नाम आरजे महवाश (RJ Mahvash) है, चलिए जानते हैं कौन आरजे महावश और कितनी अमीर हैं।
यजुवेंद्र के साथ नजर आई आरजे महावश कौन हैं (Who is RJ Mahvash Seen With Yuzvendra Chahal)-
धनश्री वर्मा(Dhanashree Verma) संग तलाक की खबरों के बीच यजुवेंद्र चहल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें वो किसी लड़की के साथ नजर आए थे। उस समय से हर कोई इस लड़की के बारे में जानना चाहता था। अब जाकर पता चल गया है कौन यजुवेंद्र चहल के साथ नजर आ रही लड़की, बता दे कि यजुवेंद्र चहल के साथ जो लड़की नजर आ रही है नेटिजन्स के अनुसार उनका नाम RJ Mahvash यहीं नही यजुवेंद्र चहल और RJ Mahvash की क्रिसमस की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से Yuzvendra Chahal और RJ Mahvash का नाम एक-दूसरे के साथ जुड़ने लगा है। लेकिन अभी तक इन दोनों की तरफ से किसी प्रकार की ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी की गई है।
महावश अमू एक हिंदी आरजे हैं। जिनका जन्म 27 अक्टूबर 1996 में उत्तर प्रदेश में हुआ था। RJ Mahvash का पालन-पोषण उत्तर प्रदेश में हुआ। ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, जो अपने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ये मुस्लिम धर्म से संबंध रखती हैं। RJ Mahvash एक कंटेंट क्रिएटर हैं, रेडियो जॉकी, लेखिका और होस्ट हैं। 26 साल की आरजे महावश (RJ Mahvash Age) ने अपने कार्य के लिए बहुत से अवॉर्ड भी जीते हैं। इसके अलावा लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दौरान एक प्रैंक वीडियो ब्रेट ली, सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे फेमस क्रिकेटर्स के साथ बनाया था।
आरजे महावश कितनी अमीर हैं (RJ Mahvash Net Worth)-
आरजे महावश के यदि हम नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ 35 लाख रूपए (RJ Mahvash Net Worth In Rupees) के करीब है। तो वहीं इनकी मंथली इनकम 70 से 80 हजार रूपए (RJ Mahvash Monthly Income) के करीब है। इसके अलावा आरजे महावश की वार्षिक इनकम 8 से 9 लाख रूपए (RJ Mahvash Yearly Income) के बीच है।