Yuzvendra-Dhanashree Divorce: युज़वेंद्र चहल को देना होगा करोड़ों, जानिए एलमनी रकम

Yuzvendra-Dhanashree Divorce: धनश्री से तलाक के बाद युज़वेंद्र चहल को एलिमनी के तौर पर करोड़ों रुपए देने होंगे, जी हां! कीमत का खुलासा हो चुका है, चलिए बताते हैं|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-16 15:31 IST

Yuzvendra-Dhanashree Divorce

Yuzvendra-Dhanashree Divorce: पिछले कई महीनों से मीडिया गलियारों में खबरें आ रहीं हैं कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी धर्म पत्नी धनश्री वर्मा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जी हां! युज़वेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री की तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है, लेकिन अब तक युज़वेंद्र या फिर धनश्री की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है, इसी बीच अब यह भी खबर आ रही है कि धनश्री से तलाक के बाद युज़वेंद्र चहल को एलिमनी के तौर पर करोड़ों रुपए देने होंगे, जी हां! कीमत का खुलासा हो चुका है, चलिए बताते हैं|

युज़वेंद्र धनश्री को देंगे इतने करोड़

युज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें काफी दिनों से आ रहीं हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों कई महीनों से अलग रह रहे हैं। जी हां! सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, इतना ही नहीं शादी के साथ की और अन्य साथ ही तस्वीरें भी दोनों ने डिलीट कर दी है, जिसके बाद से ही इनके रिश्ते में अनबन की खबरें शुरू हुईं हैं। दोनों ने तो तलाक की खबरों पर चुप्पी साधी हुई है, लेकिन इसी बीच एलिमनी का भी खुलासा हो चुका है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युज़वेंद्र चहल तलाक के बाद धनश्री वर्मा को एलिमनी के तौर पर 60 करोड़ रुपए देंगे। जी हां! 60 करोड़ जो कि एक बहुत ही बड़ी रकम है, हालांकि अब तक एलिमनी को लेकर कुछ ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, महज मीडिया गलियारों में ही चर्चा हो रही है कि युज़वेंद्र चहल धनश्री को 60 करोड़ रुपए देंगे। बहरहाल इन दावों में कितनी सच्चाई है, हम कुछ कह नहीं सकते।

युज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की प्रेम कहानी

बता दें कि युज़वेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लॉकडाउन में प्यार हो गया था, दोनों की इंस्टाग्राम पर बात शुरू हुई है, युज़वेंद्र ने डांस सीखने के लिए धनश्री को मैसेज किया, इनके बीच दोस्ती शुरू हुई और फिर इन्हें प्यार हो गया। इसके बाद दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचा ली थी। वहीं पिछले साल से इनके तलाक की खबरें सामने आने लगीं हैं, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों तलाक किस वजह से ले रहें हैं।

Tags:    

Similar News