'शादी में जरूर आना' में गेस्ट रोल में नजर आएगा 'जिद' का यह चार्मिंग स्टार

अभिनेता करणवीर शर्मा फिल्म 'शादी में जरूर आना' में एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे। 'साड्डा अड्डा', '24' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके करणवीर

Update: 2017-10-26 07:49 GMT

मुंबई: अभिनेता करणवीर शर्मा फिल्म 'शादी में जरूर आना' में एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे। 'साड्डा अड्डा', '24' जैसे धारावाहिकों में नजर आ चुके करणवीर वर्तमान में एएलटी बालाजी की वेब श्रृंखला 'हक से' की शूटिंग कर रहे हैं।

'शादी में जरूर आना' के बारे में करणवीर ने कहा, "फिल्म का हिस्सा बनना शानदार है, जिसकी कहानी और निर्देशन दोनों ही उत्कृष्ट हैं। रथना सिन्हा को एक निर्देशक के रूप में देखना शानदार है। मैं उन्हें फिल्म 'जिद' से जानता हूं, जिसमें वह सह-निर्देशक थीं। वह निश्चित रूप से मेरे लिए एक मजबूत स्तंभ और ताकत रही हैं।"

Full View

उन्होंने कहा, "मैं सिनेमा की उनकी समझ को लेकर उनका सम्मान करता हूं। मैं जानता हूं कि वह वर्षो से यह फिल्म बनना चाहती थीं और इस फिल्म में किसे लेना है इसे लेकर एकदम स्पष्ट थीं।"

'शादी में जरूर आना' में राजकुमार राव और कृति खरबंदा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

करणवीर इन दिनों मनाली में धारावाहिक 'हक से' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें राजीव खंडेलवाल, सुरवीन चावला जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News