Apple जल्द लॉन्च करेगा आईफोन 11 सीरिज, होंगे 3 रियर कैमरे, जानें सब कुछ
अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple हर साल सितंबर में एक कार्यक्रम का आयोजन करती है। जिसमें कंपनी iPhone डिवाइस के नए मॉडल्स पेश करती है। इस साल कंपनी भारत में अपने सबसे खास आईफोन 11 सीरीज (iPhone 11 Series) के फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
नई दिल्ली: अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Apple हर साल सितंबर में एक कार्यक्रम का आयोजन करती है। जिसमें कंपनी iPhone डिवाइस के नए मॉडल्स पेश करती है। इस साल कंपनी भारत में अपने सबसे खास आईफोन 11 सीरीज (iPhone 11 Series) के फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी इस साल भारतीय बाजार में आईफोन सीरीज को सितंबर के शुरुआती हफ्तों में पेश कर सकती है। कंपनी आईफोन 11 सीरीज के तहत आईफोन 11 (iPhone 11) और आईफोन 11 मैक्स (iPhone 11 Max) को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा एप्पल इस सीरीज के तीसरे फोन को पेश कर सकती है, जो बताया जा रहा हूबहू आईफोन एक्सआर (iPhone XR) की तरह दिखता है।
यह भी पढ़ें...महिला सभापति पर आजम की अश्लील टिप्पणी, कहा- आपको देखकर…
कहा जा रहा है कि आईफोन 11 आईफोन एक्सएस का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। आईफोन 11 के फोन को लेकर पहले कई सारी रिपोर्ट लीक हो चुकी हैं, जिनसे फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली हैं।
�
#iPhone11 and #iPhone11Max with powerful triple-lens camera system ? (mockup) — Ben Geskin (@BenGeskin) June 2, 2019
यह भी पढ़ें...आजम खान पर बड़ी कार्रवाई, यूनिवर्सिटी से हटेगा अवैध कब्जा, चुकाने होंगे 3 करोड़
आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल आईफोन 11 और आईफोन मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकता है और साथ ही यूएसबी पोर्ट-सी जैसे फीचर्स भी दे सकता है। इसके अलावा कंपनी आईफोन 11 आर में डुअल रियर फेसिंग कैमरा के साथ बैक में सिंगल शोटर सेंसर दे सकता है। वहीं, तीनों आईफोन आईओएस 13 ऑपरेरिटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। एप्पल अगामी आईफोन में डार्क मोड और सुरक्षा के लिए कई सारे फीचर्स दे सकता हैं।
यह भी पढ़ें...जेल से रिहा हुई राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी, इसलिए कोर्ट ने दी पैरोल
एप्पल इस साल सितंबर के शुरुआती हफ्ते में आईफोन 11 सीरीज के तहत तीन नए आईफोन को पेश करेगा, जिसमें आईफोन 11एक्सएस, आईफोन 11 एक्स मैक्स और आईफोन 11एक्सआर शामिल हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों आईफोन्स मार्केट में आते ही धमाल मचा सकते हैं और लोग इनको बहुत पसंद भी करेंगे। इसके अलावा यह फोन क्रिसमस से पहले ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो जाएंगे।