Mi 10 की पहली सेल आज, ऐसे खरीदें ये स्मार्टफोन, मिलेगा बंपर ऑफर

इस स्मार्टफोन को ग्राहक तीन कलर में खरीद सकते हैं। pacific sunrise, Atlantic blue और midnight black कलर के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी गयी है।

Update:2021-01-08 11:24 IST
Mi 10 की पहली सेल आज, ऐसे खरीदें ये स्मार्टफोन, मिलेगा बंपर ऑफर photos (social media)

नई दिल्ली : शिओमी कंपनी ने Mi 10 सीरीज को 6 जनवरी को लॉन्च कर दिया था। आज इस फोन की पहली सेल है। आपको बता दें कि इस फोन की पहली सेल अमेजॉन इंडिया और mi. com पर रखी गई है। इस फोन को खरीदने पर ग्राहकों को कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन में 108 mp कैमरा दिया जा रहा है। जानिए इस स्मार्टफोन के बारे में।

तीन कलर वेरिएंट के साथ

शिओमी कंपनी का Mi 10 सीरीज का यह स्मार्टफोन आज इसकी पहली सेल शुरू हो रही है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक तीन कलर में खरीद सकते हैं। pacific sunrise, Atlantic blue और midnight black कलर के साथ खरीद सकते हैं। इस फोन की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये रखी गयी है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी+ 64 जीबी वेरिएंट दिया जाता है।

इस स्मार्टफोन की कीमत

शिओमी Mi 10 सीरीज में 128 जीबी स्टोरेज के फोन की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट के साथ भी लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 23,999 रुपये रखी गई है।

Mi 10 में दिए जा रहे ऑफर्स

फोन की खरीद में ग्राहकों को कई बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि Mi 10 को खरीदने पर ICICI बैंक कार्ड की तरफ से 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ जियो की तरफ से 10, 000 रुपये का फायदा भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें…मारुती फैन्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने कैंसल किया इस कार की लॉन्चिंग

Mi 10 के फीचर्स

शिओमी के mi 10 स्मार्टफोन में 6. 67 इंच की फुल रेजोलूशन वाला डॉट डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। फोन को टूटने से बचाने के लिए फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन MIUI 12 पर चलता है। हैंडसेट के किनारे पर फिंगर प्रिंट सेंसर मौजूद है। इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा -वाइड एंगल , 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें…लावा ने लॉन्च किया आज मेड इन इंडिया स्मार्टफोन, जानें पूरी डिटेल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News