OnePlus 9 सीरीज के इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स हैं दमदार, जानिए कब होंगे लाॅन्च

वनप्लस 9 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगी। मोबाइल में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 8 GB रैम व 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी।

Update:2021-03-21 15:41 IST
OnePlus 9 सीरीज के इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स हैं दमदार, जानिए कब होंगे लाॅन्च (PC: social media)

नई दिल्ली: अगर आप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो ये टाइम आपके लिए बहुत अच्छा है। क्योंकि ज्यादातर कंपनियां अपने प्रोडक्ट को सेल करने में लगी हुई है। जिस वजह से फोन में नए-नए फीचर्स आज़मा रही है। इसी को देखते स्मार्टफोन्स कंपनी OnePlus 9 5G, OnePlus 9 Pro 5G और OnePlus 9R 5G लॉन्च करने जा रही। इन डिवाइस के बारे बहुत सी जानकारी सामने आई है। तो आइए आपको बताते हैं मोबाइल के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

ये भी पढ़ें:कोरोना की चपेट में बाॅलीवुड, मनोज बाजपेयी के बाद उनकी पत्नी संक्रमित

OnePlus 9 5G: स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 9 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगी। मोबाइल में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 8 GB रैम व 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। वनप्लस 9 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 पर चलेगा।

वहीं मोबाइल की कैमरा की बात करें तो मोबाइल में रियर पर 48 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी मिलेगी जो 50वाट वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी।

OnePlus 9 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 9 प्रो 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले है। मोबाइल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 12 GB रैम व 256 GB स्टोरेज वेरियंट के साथ आएगा। फोन में ऐंड्रॉयड 11 के साथ ऑक्सीजनओएस स्किन मिलेगी।

ये भी पढ़ें:मोदी सरकार की खास योजना: अभी तुरंत करें ये काम, मिलेंगे 6000 रुपए

मोबाइल में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरे का विकल्प मिलेगा। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16 मेगापिक्सल का दिया गया। मोबाइल को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी होगी। 23 मार्च को होने वाले इवेंट में कंपनी द्वारा बताया जाएगा की मोबाइल की कीमत क्या तय की गयी है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News