Oppo ने लॉन्च किया 64MP कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo ने अपना चर्चित स्मार्टफोन K5 को लॉन्च कर दिया है। Oppo के इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और बैक में ग्रेडिएंट पैनल है। इसके अलाना इसमें स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। सबसे बड़ी बात है कि इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा है।;

Update:2023-07-28 19:28 IST

नई दिल्ली: Oppo ने अपना चर्चित स्मार्टफोन K5 को लॉन्च कर दिया है। Oppo के इस स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और बैक में ग्रेडिएंट पैनल है। इसके अलाना इसमें स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। सबसे बड़ी बात है कि इस स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा है।

Oppo K5 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 18,900 रुपये) रखी गई है, तो वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 20,900 रुपये) है, तो वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 24,900 रुपये) है।

यह भी पढ़ें...Airtel, Voda-Idea ने ग्राहकों को दिया ये बड़ा तोहफा, जानें पूरी डीटेल्स

Oppo K5 स्मार्टफोन की सेल 17 अक्टूबर से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को ब्लू, ग्रीन और वाइट ग्रेडिएंट फिनिशिंग कलर में लॉन्च किया गया है।

फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.4-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसमें 8GB रैम के साथ 2.2GHz स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट है। इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB की है।

यह भी पढ़ें...जल्द मिलेगा 5G Network: हो जायें तैयार, सरकार ने दी मंजूरी

इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सेकेंडरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ दो 2MP सेंसर्स उपलब्ध हैं। सेल्फी के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 32MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें...गैस डिस्ट्रीब्यूशन में मोदी सरकार कर सकती है बड़ा बदलाव, मिलेंगे ये फायदे

इस स्मार्टफोन की बैटरी 3,920mAh की है। साथ ही इसमें 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 का भी सपोर्ट है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें डु्अल-बैंड Wi-Fi, NFC, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Tags:    

Similar News