रियलमी C11 का धांसू स्मार्टफोन, लॉन्च होते ही बिक गए 1.5 लाख फोन
चाइनीज़ मोबाइल कंपनी Realme ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C11 लॉन्च किया है। इस फ़ोन कीमत महज 7499 रुपए है। इतनी कम कीमत...;
नई दिल्ली: चाइनीज़ मोबाइल कंपनी Realme ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme C11 लॉन्च किया है। इस फ़ोन कीमत महज 7499 रुपए है। इतनी कम कीमत वाला यह फोन कस्टमर्स को काफी पसंद आया। बता दें कि 2 मिनट में ही इस फोन की 1.5 लाख यूनिट बिक गई।
ये भी पढ़ें: दनादन चलाए पत्थर: होमगार्ड का ये रूप देख दहशत में आए लोग, सामने आया वीडियो
बैटरी बैकअप और कैमरा
महज सात हजार वाले इस फ़ोन के बैटरी बैकअप और कैमरे की बात करें तो, फोन में 5000 एमएएच बैटरी और दो रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: मातम में बदली परिवार की खुशियां, लाखों रुपये और जेवर लेकर फरार लुटेरी दुल्हन
इस फोन की सेल दोपहर 12:00 बजे शुरू हुई थी। सेल के ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया की वेबसाइट चुना गया था। इस स्मार्टफोन की बिक्री के आंकड़े कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए शेयर किए हैं। वहीं इस स्मार्टफोन की अगली सेल अब 29 जुलाई को होगी।
ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग में बड़ी सफलता: भारत ने तैयार की पहली एंटीजन किट, मिली मंजूरी
फ़ोन की खासियत
इस स्मार्टफोन फोन में 2GB रैम और 32 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी गयी है। फोन की कीमत भले ही कम हो, लेकिन इसमें आपको बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलती है। फोन को पावर देने के लिए मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें: महिलाओं का नहीं भटकता मन, हरियाली तीज पर सोलह श्रृंगार का जानें और महत्व
इस फ़ोन में दो रियर और एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैक कैमरे की बात करें तो, इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दोस्तों देश-दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।