Realme के दमदार स्मार्टफोन की सेल, कीमत है सिर्फ इतनी, जानें फीचर्स
Realme C11 स्मार्टफोन आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा।
नई दिल्ली: Realme C11 स्मार्टफोन आज एक बार फिर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकेगा। इस अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन को पिछले महीने ही भारत में लॉन्च किया गया था। फोन में 5,000mAh बैटरी, रिवर्स चार्जिंग और ड्यूल रियर कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: मिशेल का ट्रंप पर बड़ा हमला: ऐसे गलत राष्ट्रपति की हमें जरूरत नहीं
क्या है Realme C11 की खासियत??
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 720x1600 पिक्सल है। इसके आलावा इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है। इसमें 2GB LPDDR4X RAM दिया गया है। इसकी ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपेंड की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में भी बढ़ीं रिया की मुश्किलें, इस निर्देशक ने अपनी फिल्म से किया बाहर
क्या है फ़ोन की कीमत और मिलने वाले ऑफर??
Realme C11 स्मार्टफोन को कस्टमर्स Flipkart और Realme.com की साइट से खरीद सकेंगे। फोन सिंगल वेरिएंट 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसकी कीमत 7,499 रुपए है। Realme C11 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Rich Green और Rich Grey में आएगा। वहीं ऑफर की बात करें, तो Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड पर फोन खरीद पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5 % की छूट दी जा रही है। साथ ही फोन को 834 रुपए प्रतिमाह की EMI पर खरीदने का मौका होगा। इसके अलावा Realme.com से 500 MobiKwik कैशबैक हासिल करने का मौका होगा।
कैमरा
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए रियलमी सी11 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
ये भी पढ़ें: हाथ की इस रेखा से जुड़े हैं धन के तार, होंगे धनवान, मिलेगा मान-सम्मान