सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन- सेल शुरू हुई आज से, जान लें कीमत और फीचर्स

Realme Narzo 30 Pro 5G के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। कस्टमर्स आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद पाएंगे।

Update: 2021-03-04 05:47 GMT
सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन- सेल शुरू हुई आज से, जान लें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। Realme Narzo 30 Pro 5G को आज भारत में पहली बार में सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया था। फिलहाल ये भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसमें MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Vi: 51 रुपये के प्रीपेड प्लान में मिल रहा है हेल्थ इंश्योरेंस, जानें पूरी डिटेल

स्मार्टफोन की कीमत

भारत में Realme Narzo 30 Pro 5G के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। कस्टमर्स आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीद पाएंगे।

File Photo

ये स्मार्टफोन आपको ब्लेड सिल्वर और स्वोर्ड ब्लैक वाले दो कलर ऑप्शन में मिल जायेंगे। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट से नए रियलमी स्मार्टफोन को खरीदने वाले ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें: जल्दी करें: Apple का धांसू iPhone मिल रहा बस इतने में, जानें पूरी डिटेल

File Photo

स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। Realme Narzo 30 Pro 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Tags:    

Similar News