5G फोन का स्पेशल सेल आज से शुरू: मिल रही है 6000 रुपये की छूट

ये फोन इंडिया का दूसरा 5G फोन है, जिसे पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है। IQOO 3 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है, 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये और 12GB+256GB (5G) की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है। लेकिन स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत फोन को सस्ते में घर लाया जा सकता है।

Update: 2020-03-04 06:58 GMT

नई दिल्ली : इंडिया के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन IQOO 3 की आज (4 फरवरी) पहली सेल रखी गई है। सेल फ्लिपकार्ट पर 12 बजे शुरू होगी। जानकारी के लिए बता दें कि ये फोन इंडिया का दूसरा 5G फोन है, जिसे पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया है। IQOO 3 के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 36,990 रुपये है, 8GB+256GB वाले वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये और 12GB+256GB (5G) की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है। लेकिन स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत फोन को सस्ते में घर लाया जा सकता है।

 

यह पढ़़ें....भारत का ये देसी सर्च इंजन: चीन को देगा टक्कर, Google की भी करेगा छुट्टी

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर फोन खरीदने के लिए ग्राहक ICICI क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं को फ्लैट 3000 रुपये की छूट पा सकते हैं। वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 3 हज़ार रुपये की एक्‍स्‍ट्रा छूट भी ऑफर की जा रही है। यानी कि इसपर कुल 6000 रुपये का फायदा पाया जा सकता है।

वीवो iQOO 3 5G में 6.44 इंच का फुल HD+ रेजोलूशन वाला Super AMOLED डिस्प्ले दिया है। फोन के डिस्प्ले पर नीचे की ओर फिंगरप्रिंट सेंसर है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यूज़र 0.31 सेकंड्स में फोन को अनलॉक कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें ऊपर की ओर पंच होल कैमरा दिख रहा है। कंपनी ने इसके स्क्रीन को ‘Polar View Display’ नाम दिया है।

 

यह पढ़़ें.... फेसबुक में बड़ा बदलाव: अब मिलेंगे ये खास फीचर्स, पहले से होगा ज्यादा शानदार

फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड स्नैपर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 20X डिजिटल जूम का सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ सुपर नाइट मोड भी मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,400mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो कि 55W के सुपर फ्लैश चार्ज के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट में ये फोन 50% चार्ज हो जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News