धांसू कैमरा-धांसू नेट: Xiaomi ने लांच किया 5G Mi 10, जानें कीमत और फीचर्स

अब इंडिया में Xiaomi का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 लांच हो गया है। इन नए Mi 10 में 108 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है।

Update:2020-05-08 14:55 IST

नई दिल्ली: स्मार्टफ़ोनों के चाहने वालों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। ख़तम हुआ इंतज़ार स्मार्टफोन्स की भरोसेमंद कंपनी Xiaomi भारत में अपने बहुप्रतीक्षित फ़ोन को लांच कर दिया है। जी हां अब इंडिया में Xiaomi का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 लांच हो गया है। इन नए Mi 10 में 108 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। वहीं ये नया स्मार्टफ़ोन 5G सपोर्टेड भी है। आइये जानते हैं क्या कुछ है इस नए Mi 10 में खास।

8 मई से शुरू होगी प्री बुकिंग

Xiaomi ने आज अपने यूजर्स का काफी दिनों से चल रहा इन्तजार ख़तम कर दिया। कंपनी ने अपने मच अवेटेड फोन Mi 10 भारत में लांच कर दिया। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर भी मौजूद है। साथ ही इस फ़ोन के यूजर्स को कोरल ग्रीन और ट्विलाइट ग्रे कलर आप्शन में मिलेंगे। 5G सपोर्टेड इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपयेतय की गई है।

ये भी पढ़ें- ‏Mother’s Day स्पेशल : मां की सेवा से मिलता है स्वर्ग, यहां जानें कैसे रखें मां को खुश

ये कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये तक रखी गई है। फोन की बुकिंग के प्री ऑर्डर्स की शुरुआत 8 मई को दोपहर 2 बजे से ऐमेजॉन और शाओमी की वेबसाइट शुरू हो जायेगी।

Mi 10 में हैं ये ख़ास फीचर्स

आइये अब जानते हैं क्या हैं Mi 10 के ख़ास फीचर्स। तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें 8GB रैम और Adreno 650 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। अपने इस नए आकर्षक फोन को कंपनी ने 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया है। वहीं बात करें अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो कंपनी ने इस फोन में 4,780mAh की बैटरी दी है। जिसमें 30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 30W फास्ट वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी में अमेठी का किला बरकारार रखने और बचाने की जुगलबंदी

Mi 10 का प्राइमरी कैमरा 108MP का है। साथ में 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। आज के दौर में सेल्फी लेनेका बहुत क्रेज है। जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनी की ओर सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, NFC, GPS, A-GPS, GLONASS, USB टाइप-C का सपोर्ट मौजूद है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

Tags:    

Similar News