ये है दुनिया का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने बहुप्रतिक्षित Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुनिया पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन है।
नई दिल्ली: शाओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने बहुप्रतिक्षित Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह दुनिया पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन है।
इस फोन को भारत में अक्टूबर में लाॅन्च होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें...असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए हजारों पदों पर वैकेंसी, डेढ़ लाख से ज्यादा है सैलरी
Redmi Note 8 Pro को 6.3 इंच के डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं रेडमी नोट 8 की स्क्रीन 6.53 इंच की है। Redmi Note 8 Pro में 64 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप है वहीं Redmi Note 8 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 8 Pro में MediaTek Helio G90T processor प्रोसेसर दिया गया है और 4500 mAh की बैटरी है।
यह भी पढ़ें...मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग का हब बन रहा है भारत, पढ़ें ये पूरी रिपोर्ट
वहीं Redmi Note 8 में यूजर्स के लिए Snapdragon 665 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 4000 mAh की बैटरी है। इसमें चार्जिंग के लिए 18 W का फास्ट चार्जिग सपोर्ट भी उपलब्ध है।
Redmi Note 8 की कीमत की बात करें तो चीन में इसकी शुरुआती कीमत 999 युआन (लगभग 10000 रुपये) है।
यह भी पढ़ें...भारत में और पैसा डालेंगी चीनी स्मार्टफोन कंपनियां, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Redmi Note 8 Pro को तीन रैम वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसके 6GB रैम और 64GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1399 युआन (लगभग 14000 रुपये) रखी गई है वहीं 6GB रैम और128GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1599(लगभग 16000 रुपये) युआन रखी गई है। इसके 8GB रैम 128GB मेमोरी वाला वेरिएंट 1799 युआन(लगभग18000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है।