Gujarat Elections 2022: गुजरात में BJP तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, कांग्रेस से मुकाबला..AAP नहीं 'तीसरा पक्ष'- अमित शाह

Gujarat Elections 2022 : गुजरात चुनाव से पहले एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, कि बीजेपी का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है। AAP गुजरात में मजबूत विपक्ष नहीं हैं।;

Written By :  aman
Update:2022-11-07 19:27 IST

अमित शाह (Social Media) 

Gujarat Elections 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए बड़ा दावा पेश किया। न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में शाह ने कहा, कि '2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी। बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने बीजेपी के वोट प्रतिशत में भी वृद्धि की भी बात कही।'

अमित शाह ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा, 'पिछली बार कांग्रेस पार्टी ने 'जातिवादी आंदोलन' किया था, बावजूद बीजेपी विजयी रही।' गुजरात चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) काफी सक्रिय दिख रही है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, कि AAP गुजरात में मजबूत विपक्ष नहीं हैं। जब उनसे 'तीसरे पक्ष' पर सवाल पूछे गए तो शाह ने कहा, गुजरात में ऐसे किसी पक्ष को कभी जगह नहीं मिली। उन्होंने चिमन भाई पटेल से लेकर केशु भाई पटेल तक का उदाहरण देते हुए कहा, सभी फेल रहे। हमारा सीधा मुकाबला कांग्रेस पार्टी से है।'

शाह ने चेहरा बदलने के पीछे क्या कहा?

गुजरात में सरकार का 'चेहरा' बदलने से जुड़ा सवाल भी अमित शाह से पूछा गया। बता दें कि, कांग्रेस लगातार विजय रुपाणी को बदलकर नए चेहरे को कमान सौंपने पर बीजेपी को घेर रही है। इस पर अमित शाह ने कहा, कांग्रेस का कोरोना सहित अन्य आरोप निराधार है। कोरोना काल में हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया। सरकार का चेहरा क्यों बदला? पर उन्होंने कहा, ऐसा कोई कारण नहीं है। पहले मंत्री होने का मतलब ये नहीं है कि वो असफल रहे। ये पार्टी का फैसला था।

हार्दिक के टिकट पर ये बोले शाह  

समाचार चैनल ने अमित शाह से पार्टी के अंदरूनी कलह के बारे में पूछा? इस पर उन्होंने कहा, इसमें कोई विवाद नहीं है कि इस शब्द का प्रयोग किया जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा फिलहाल पार्टी में कोई आंतरिक कलह नहीं है। सरकार और संगठन के बीच तालमेल है। बीजेपी, कांग्रेस के सहारे चुनाव नहीं जीतती है। कांग्रेस में लोगों को घुटन महसूस होती है। इसलिए लोग बीजेपी में आ रहे हैं। हार्दिक पटेल से जुड़े सवाल के जवाब में अमित शाह ने कहा, कि 'हार्दिक को भी लगा कि सरकार के खिलाफ आंदोलन गलत है। वो (हार्दिक पटेल) हमारी पार्टी की विचारधारा से जुड़ना चाहते थे। इसलिए बीजेपी में आ गए। उन्होंने कहा, हार्दिक को टिकट मिलेगी या नहीं, ये संसदीय बोर्ड तय करेगी। वहीं, जयनारायण व्यास से जुड़े सवाल पर शाह ने कहा, कि पार्टी में कोई आए या जाए, जीत हो या हार, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

वोटर बीजेपी पर क्यों करे भरोसा? 

अमित शाह से जब ये पूछा गया कि, 'गुजरात के लोग बीजेपी पर ही क्यों भरोसा करें? तो उनका जवाब था, हमने नर्मदा का पानी लोगों तक पहुंचाया। ढाई दशक पहले जब बीजेपी सत्ता में आई तो तब गुजरात में बिजली नहीं थी। हमने काम किया। नतीजा सामने है। आज घर-घर में बिजली है। बीजेपी सरकार में अपराध पर नियंत्रण है। राज्य से अपराध को दबा दिया गया। औद्योगिक नजरिये से देखें तो गुजरात सबसे आगे है। वहीं, विदेशी निवेश में भी गुजरात अव्वल है।' प्रधानमंत्री मोदी के बार-बार गुजरात आने की जब वजह पूछी गई, तो शाह ने कहा, 'चुनाव' जनता से सीधे संवाद का माध्यम है और प्रधानमंत्री गुजरातियों से सीधा संवाद स्थापित करते हैं।' इस दौरान शाह ने सीएम भूपेंद्र पटेल और उनकी सरकार के काम की तारीफ की।

Tags:    

Similar News