Gujarat Assembly Election 2022: पंजाब की तर्ज पर तय होगा आप का CM चेहरा, गढ़वी और इटालिया में मुकाबला
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए अरविंद केजरीवाल की ओर से इसुदान गढ़वी या गोपाल इटालिया में से किसी एक को सीएम पद का चेहरा घोषित किया जा सकता है।;
Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव आयोग की ओर से गुरुवार को गुजरात में चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बार गुजरात के विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक रखी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार राज्य का दौरा करने में जुटे हुए हैं। केजरीवाल पंजाब का सियासी दांव गुजरात में भी आजमाने वाले हैं।
कल गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे का कर सकते हैं ऐलान
पार्टी सूत्रों के मुताबिक वे कल गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे का ऐलान कर सकते हैं। पंजाब की तरह गुजरात में भी पार्टी के सीएम चेहरे के लिए लोगों की राय मांगी गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि केजरीवाल की ओर से इसुदान गढ़वी या गोपाल इटालिया में से किसी एक को सीएम पद का चेहरा घोषित किया जा सकता है।
आप ने पूछी लोगों की राय
गुजरात के विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है। भाजपा के साथ ही आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। पंजाब के चुनावी नतीजों से उत्साहित अरविंद केजरीवाल हिमाचल प्रदेश की अपेक्षा गुजरात को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। पंजाब की तरह ही वे गुजरात में भी सीएम चेहरे का ऐलान करने वाले हैं।
पंजाब की तरह गुजरात में भी सीएम चेहरा चुनने के लिए लोगों की राय मांगी गई है। इसके लिए पार्टी की ओर से 6357000360 नंबर भी जारी किया गया है। आज शाम पांच बजे तक यह फोन लाइन लोगों की राय जानने के लिए खुली हुई थी। आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में दो नाम विशेष रूप से चर्चाओं में हैं। इन चेहरों में पत्रकार इसुदान गढवी और गोपाल इटालिया के नाम शामिल हैं।
गढ़वी की दावेदारी इसलिए मजबूत
आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में उभरे गढवी पत्रकार के रूप में काफी लोकप्रिय रहे हैं। उन्हें गुजरात का लोकप्रिय एंकर माना जाता रहा है और रात आठ से नौ बजे के बीच प्रसारित होने वाला उनका कार्यक्रम काफी लोकप्रिय रहा है। बाद में लोगों की मांग पर इसका समय बढ़ाकर रात साढ़े नौ बजे तक किया गया था। द्वारका जिले के रहने वाले 40 वर्षीय गढ़वी जनता को न्याय दिलाने का दावा जोर-शोर से करते रहे हैं। आर्थिक रूप से मजबूत परिवार से ताल्लुक रखने वाले गढ़वी की दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है।
गढ़वी के पक्ष में एक मजबूत बात यह भी है कि उनका ताल्लुक ओबीसी वर्ग से है। गुजरात के विधानसभा चुनाव में ओबीसी वर्ग निर्णायक भूमिका में है क्योंकि इस वर्ग से जुड़े हुए मतदाताओं की संख्या करीब 52 फ़ीसदी है। गढ़वी को टीवी से मिली लोकप्रियता भी उनके दावेदारी को मजबूत बना रही है। उन्होंने पिछले साल जुलाई में एंकर का काम छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। तब से वे लगातार सक्रिय बने हुए हैं।
इटालिया भी दे रहे चुनौती
दूसरी ओर गोपाल इटालिया भी गुजरात के विधानसभा चुनाव में चर्चित चेहरे के रूप में उभर कर सामने आए हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर की गई टिप्पणी का उनका वीडियो भी काफी सुर्खियों में रहा था। वीडियो को लेकर वे विवादों में भी घिर गए थे क्योंकि उन्होंने इस वीडियो में पीएम मोदी को कुछ अपशब्द कहे थे। इस मामले को लेकर उन्हें हिरासत में भी लिया गया था जिस पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। 33 वर्षीय इटालिया अहमदाबाद कलेक्ट्रेट की नौकरी छोड़कर सियासी मैदान में कूदे हैं।
इन दो नेताओं में से किसी एक के आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा बनने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि इन दोनों के अलावा किसी तीसरे नेता को भी केजरीवाल सीएम चेहरा घोषित कर सकते हैं। अब सबकी निगाहें केजरीवाल के कल किए जाने वाले ऐलान पर टिकी हुई हैं।