Gujarat Election 2022: सूरत में ओवैसी की जनसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे, मुस्लिम युवकों ने दिखाए काले झंडे
Gujarat Assembly Election 2022: सूरत के एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी में चुनावी जनसभा में कुछ मुस्लिम युवकों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। युवक मोदी – मोदी के नारे लगा रहे थे।;
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) को लेकर सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। जैसे-जैसे मतदान के पहले फेज का समय करीब आ रहा है, चुनावी प्रचार को शोर बढ़ता जा रहा है। एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भी जोरदार इलेक्शन कैंपेन करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में ओवैसी रविवार रात सूरत रूदरपुरा खाड़ी इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद कुछ मुस्लिम युवकों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। युवक मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। उन्होंने हैदराबाद सांसद को काले झंडे दिखाते हुए 'ओवैसी वापस जाओ' के नारे भी लगाए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इसका एक वीडियो क्लिप भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी मंच पर हैं और एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। तभी भीड़ में से कुछ लोग मोदी – मोदी के नारे लगाने लगते हैं। इस दौरान कुछ लोग उन्हें चुप करवाते भी नजर आते हैं, लेकिन फिर उनकी नहीं सुनती। काले झंडे के साथ प्रदर्शन कर रहे ये लोग 'ओवैसी वापस जाओ' के नारे लगाने लगते हैं।
कुछ दिनों पहले ओवैसी पर वंदे भारत ट्रेन के दौरान हुआ हमला
कुछ दिनों पहले ओवैसी जब अपने पार्टी के नेताओं से चुनाव प्रचार के लिए वंदे भारत ट्रेन से सूरत जा रहे थे तो रास्ते में कुछ पत्थर उछलकर ट्रेन के शीशे पर लग गया था। पत्थर उस डिब्बे के शीशे में लगे जिसमें एआईएमआईएम चीफ सवार थे। जिसके बाद सूरत की एक सभा में पार्टी प्रवक्ता वारिस पठान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ओवैसी पर हमला करवाने का आरोप लगाया था। हालांकि, रेलवे ने एआईएमआईएम नेता के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि कई बार अधिक गति होने के कारण ट्रैक के पास मौजूद पत्थर उछलकर लग जाते हैं।
मुस्लिम बहुल सीटों पर ओवैसी का फोकस
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी गुजरात में जोरशोर से चुनाव लड़ रहे हैं। वह सभी सीटों पर लड़ने के बजाय मुस्लिम बहुल सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। एआईएमआईएम सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,पार्टी 40 – 45 सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर सकती है। ओवैसी ने हाल ही में कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा कि जो पार्टी 27 सालों तक चुनाव नहीं जीत पाई, वह पार्टी अहम मुद्दों पर बात करने की बजाय स्टेडियम का नाम बदलने की बात कर रही है। बता दें कि गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में कुल 182 सीटों पर मतदान होंगे। नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के साथ आएंगे।