Gujarat Election 2022: मेरा सौभाग्य मेरी पहली बैठक आदिवासी भाइयों और बहनों के साथ, गुजरात के वलसाड में पीएम मोदी

Gujarat Assembly Election 2022: मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरे चुनाव की पहली बैठक आदिवासी भाइयों और बहनों के आशीर्वाद से शुरू हो रही है।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2022-11-06 16:36 IST

पीएम नरेंद्र मोदी (Pic: Social Media)

Gujarat Assembly Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी एक दिन की गुजरात यात्रा के तहत वलसाड जिले के नाना पोंढा पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा गुजरात में चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद चुनाव प्रचार का यह मेरा पहला कार्यक्रम है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरे चुनाव की पहली बैठक आदिवासी भाइयों और बहनों के आशीर्वाद से शुरू हो रही है। पीएम मोदी ने कहा एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे गुजरात और समाज को विकसित करने का अवसर आया है।पीएम मोदी ने एक नारा लांच किया "मैनें यह गुजरात बनाया है"।

गुजरात का यह विधानसभा चुनाव नरेंद्र मोदी और भूपेंद्र पटेल नहीं लड़ रहे हैं यह चुनाव गुजरात के प्यारे भाई बहन लड़ रहे हैं। हम देश का विकास करने की भावना के साथ लगातार काम कर रहे हैं। हर गुजराती आत्मविश्वास से भरा होता है, इसलिए हर कोई गुजराती बोलता है, हर गुजरात के दिल से एक आवाज निकलती है कि भाजपा की सरकार होनी चाहिये। गुजरात को बनाने के लिए हर गुजराती ने मेहनत की है, खून-पसीना लगाया है। 

पीएम मोदी ने कहा कि एक जमाने में हम डॉक्टरों की तलाश करते थे, आज आदिवासी इलाकों में अस्पताल और मेडिकल कॉलेज हैं। पहले टंकी बनती थी तो एक महीने तक ढोल बजाया जाता था और हैंडपंप लग जाने पर गांव पेंडा बंटता था। आज एस्‍टोल जैसी परियोजनाओं के कारण हम अपने आदिवासी गांवों में 200 मंजिल तक पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं।   

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला दौरा है। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होगा। 1 दिसंबर और 5 दिसबंर गुजरात में मतदान होगा। 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आयेंगे।    

Tags:    

Similar News