Gujarat Assembly Elections: हार्दिक पटेल का भाजपा में जाना तय, WhatsApp DP हुई भगवामय, पंजा गायब
Gujarat Assembly Elections: हार्दिक पटेल भाजपा नेताओं के संपर्क में है तथा दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात भी कर चुके हैं। अब ऐसे में अंदाजा है कि ज़ल्द ही वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
Gujarat Assembly Elections: गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आती जा रही है कांग्रेस की मुश्किलें भी लगातार उसी गति से बढ़ती जा रही हैं। गुजरात कांग्रेस की यह नई मुश्किलें हार्दिक को लेकर हैं। आपको बता दें कि हार्दिक पटेल की अपने पार्टी से नाराजगी जगजाहिर है और अब ऐसे में हार्दिक पटेल द्वारा कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलें भी जोर पकड़ती जा रही हैं। इसी के साथ हार्दिक पटेल ने अपनी व्हाट्सअप डीपी भी बदल दी है, नई डीपी में वह पंजे को हटाकर भगवा शॉल ओढ़े नज़र आ रहे हैं और बायो से खुद के लिए कांग्रेस नेता का परिचय भी हटा दिया है।
कांग्रेस के लिए इस मुश्किल भरे वक़्त के बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि हार्दिक पटेल भाजपा नेताओं के संपर्क में है तथा दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात भी कर चुके हैं। अब ऐसे में यदि सबकुछ हार्दिक के अनुरूप बैठता है तो ज़ल्द ही वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हार्दिक पटेल द्वारा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को लेकर कई बार नाराज़गी ज़ाहिर की गई है।
बतौर हार्दिक पटेल उन्होनें कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को अपने विचार से अवगत करा दिया है और उनसे राज्य की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेने की बात कही है।
कांग्रेस राज्य इकाई में नेतृत्व की कमी- हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल ने गुजरात कांग्रेस इकाई में नेतृव की कमी बताई है। इसी के साथ उन्होनें गुजरात भाजपा की तारीफ भी की थी। बतौर हार्दिक पटेल कांग्रेस में निर्णय लेने की क्षमता का अभाव है। हार्दिक पटेल ने पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा उन्हें अनदेखा करने का आरोप लगाया है।
इसी के साथ गुजरात में कांग्रेस लगातार नरेश पटेल को पार्टी में शामिल करने की कोशिश में है, जो कि खुद एक बड़े पाटीदार नेता है। ऐसा बताया जा रहा है कि नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा को लेकर भी हार्दिक में नाराजगी है।
नई डीपी में भगवा शॉल ओढ़े नज़र आ रहे हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच नए संकेत सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हार्दिक पटेल ने अपनी व्हाट्सअप डीपी से पंजा हटाकर खुद भगवा शॉल ओढ़े नज़र आ रहे है। डीपी बदलने के साथ ही हार्दिक पटेल ने बायोग्राफी से कांग्रेस नेता भी हटा दिया है, अब बायो में सिर्फ 'प्राउड इंडियन, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता और मानवता में यकीन करने वाला शख्स' लिखा दिखाई दे रहा है। इस नए बदलाव के चलते हार्दिक के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर ज़ल्द ही विराम लगने की उम्मीद है।
पहले भी लगाए हैं पार्टी पर आरोप
गुजरात कांग्रेस से हार्दिक पटेल के इस मतभेद की चर्चा तब सामने आई जब खुद हार्दिक पटेल ने खुद इस बात का ज़िक्र क़िया। हार्दिक पटेल ने कहा कि उन्हें राज्य कांग्रेस की बैठकों में नहीं बुलाया जाता और 2020 में गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बावजूद किसी बड़े फैसले पर उनसे कोई सलाह नहीं ली जा रही है। ऐसे में इस बड़े का पद का कोई महत्व नहीं।
हार्दिक के इस बयान के बाद राज्य कांग्रेस में लगातार घमासान जारी है।