गुजरात में गरजेंगे मोदी-शाह: चुनाव में पूरी ताकत झोंकने में जुटी भाजपा, जल्द करेंगे दौरा
Gujarat Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस महीने के आखिर में गुजरात के दौरे पर पहुंचने वाले हैं।;
Gujarat Election 2022: गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए भाजपा (BJP) पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का गृह राज्य होने के कारण भाजपा यहां तनिक भी जोखिम नहीं लेना चाहती। गुजरात में भाजपा को चुनावी वैतरणी पार कराने की जिम्मेदारी भी इन्हीं दोनों नेताओं पर है।
पीएम मोदी (PM Modi) ने पिछले माह गुजरात का दो दिवसीय दौरा किया था और इस महीने के आखिर में वे एक बार फिर गुजरात के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। गृह मंत्री अमित शाह के भी जल्द ही गुजरात पहुंचने की संभावना है। दोनों नेता पार्टी से जुड़े कई सियासी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने की कोशिश करेंगे।
कई सियासी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
गुजरात भाजपा के सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस महीने के अंत में दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंच सकते हैं। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई अधिकारिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के आदिवासी बहुल जिले दाहोद की यात्रा करने की संभावना भी जताई जा रही है। पिछले महीने पांच राज्यों के चुनावी नतीजे 10 मार्च को आए थे और 11 मार्च को ही पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने राजधानी में रोड शो करने के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था।
मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी गुजरात चुनाव पर फोकस कर रखा है। वे भी लगातार राज्य का दौरा करके भाजपा की चुनावी संभावनाओं को मजबूत बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। उनके भी जल्द ही गुजरात पहुंचने की संभावना है और इस दौरान वे पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
मतदाताओं तक पहुंचने के लिए बाइक रैली
गुजरात के मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए भाजपा ने बाइक रैली की रणनीति बनाई है। राज्य की 90 विधानसभा सीटों को कवर करने के लिए राजधानी अहमदाबाद से बाइक रैली शुरू की गई है। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में इस रैली के जरिए भाजपा के कार्यक्रमों को मतदाताओं तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है। रैली में हिस्सा लेने वाले कार्यकर्ता राज्य के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं के 1000 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से मुलाकात का कार्यक्रम बनाया गया है।
पिछले चुनाव में कांग्रेस ने दी थी चुनौती
गुजरात में लंबे समय से भाजपा का राज है और कांग्रेस तमाम कोशिशों के बावजूद अभी तक भाजपा को उखाड़ने में नाकाम साबित हुई है। राज्य में विधानसभा की 182 सीटें हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में कांग्रेस काफी हद तक भाजपा को चुनौती देने में सफल रही थी और पार्टी ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी।कांग्रेस ने अपनी चुनावी संभावनाओं को मजबूत बनाने के लिए आजादी गौरव यात्रा की शुरुआत की है। इसके जरिए कांग्रेस की स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद देश निर्माण में कांग्रेस की भूमिका को मतदाताओं तक पहुंचाने की योजना है।
आप भी ताकत दिखाने में जुटी
इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) भी गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश में जुटी हुई है। पंजाब में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आप के हौसले बुलंद हैं और पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों को चुनौती देने की रणनीति तैयार की है। आप के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के साथ गुजरात का दौरा किया था। पार्टी के अन्य नेता भी लगातार गुजरात का दौरा करने में जुटे हुए हैं।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।