PM Modi Visit Morbi : गुजरात (Gujarat) के मोरबी जिले में रविवार शाम हुए पुल हादसे के बाद मंगलवार (01 नवंबर 2022) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंचे। पीएम मोदी पहले घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया। उसके बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे लोगों से मुलाकात की। उनसे वस्तुस्थिति जाना। उसके बाद पीएम मोदी मोरबी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिले। बता दें कि, मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरबी हादसे को लेकर गुजरात सरकार ने बुधवार (2 नवंबर 2022) को राजकीय शोक का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ये ऐलान किया है। बैठक में सीएम पटेल के अलावा गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे। सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर बताया, 'पीएम मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर में राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।'PM बोले- प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में घटनास्थल का जायजा लेने और अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद हाई लेवल बैठक की। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि, हादसे की हर पहलू से जांच हो। साथ ही, मृतक के परिवारों को पूरी मदद देने को कहा। बैठक में उन्होंने कहा कि, अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए। ये सुनिश्चित भी करना चाहिए कि इस दुख की घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को बचाव अभियान तथा प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में बताया। इंडियन नेवी और NDRF टीम ने किया रेस्क्यू मोरबी हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुजरात सरकार की तरफ से आंकड़े के अनुसार, अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे पर देश-विदेश के नेताओं ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। मंगलवार सुबह इंडियन नेवी और NDRF की टीम ने रेस्क्यू अभियान एक बार फिर शुरू किया। हादसे के दो दिन बाद भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश जारी है।