Gujarat News: "सारे मोदी चोर हैं" बयान पर कोर्ट में राहुल गांधी ने इस तरह दी सफाई
Gujarat News: राहुल गांधी मानहानि मामले की सुनवाई के लिए आज यानी 24 जून गुरुवार को गुजरात के सूरत पहुंचे हैं।;
Gujarat News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि मामले की सुनवाई के लिए आज यानी 24 जून गुरुवार को गुजरात के सूरत पहुंचे हैं। सूरत की फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। सन् 2019 में राहुल गाॆंधी ने एक विवादित बयान दिया था, जिस पर मानहानि का केस दर्ज कराया गया था। इस बयान में राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि "सारे मोदी चोर हैं"।
मानहानि के इसी मामले पर आज राहुल गांधी कोर्ट में पेश हुए हैं। असल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मोदी समाज का अपमान किए जाने का गंभीर आरोप लगा है। जिसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही है।
ये राजनीतिक कटाक्ष
ऐसे में राहुल गांधी की तरफ से कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया गया है। इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी ने कोर्ट में कहा है कि उन्होंने किसी समाज के लिए ये बात नहीं कही, बल्कि चुनाव के दौरान एक राजनीतिक कटाक्ष किया था। जिसके चलते इस मामले में उन्हें ज्यादा याद नहीं है।
साथ ही कोर्ट की तरफ से याचिकाकर्ता की उस मांग को ठुकरा दिया गया है, जिसमें कैमरामैन का बयान दर्ज कराने की बात कही गई थी। लेकिन अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को होनी है।
आज सूरत की कोर्ट में पेशी से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट भी किया। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि अस्तित्व का पूरा रहस्य यही है कि कोई डर ना हो। ये रहा राहुल गांधी का ट्वीट-
इस मामले में राहुल की पेशी
दरअसल गुजरात के भारतीय जनता पार्टी(BJP) के विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। इस केस में आरोप था कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि 'सारे मोदी चोर हैं'। जिसके चलते राहुल गांधी पर मोदी समाज का अपमान करने का आरोप लगाया गया था।
इसके बाद भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी की शिकायत को स्वीकार करते हुए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बीएच कपाड़िया ने राहुल गांधी को समन जारी किया था।