गुजरात में नरेश पटेल को लेकर नई कयासबाजी, कांग्रेस के बाद अब BJP के साथ जुड़ने की अटकलें
Gujarat Election 2022: नरेश पटेल के भाजपा का दामन थामने के कयास लगाए जाने लगे हैं।
Gujarat Vidhansabha Election: गुजरात में पाटीदार समुदाय का बड़ा चेहरा माने जाने वाले नरेश पटेल को लेकर नई कयासबाजी का दौर शुरू हो गया है। गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नरेश पटेल को अपने खेमे में करने के लिए सियासी दलों में होड़ मची हुई है। गुजरात के सियासी हलकों में लंबे समय से पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जाती रही हैं मगर अभी तक यह मुहिम परवान नहीं चढ़ सकी है।
अब नरेश पटेल के पलटी मारकर भाजपा का दामन थामने के कयास लगाए जाने लगे हैं। गुजरात के जामनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में नरेश पटेल की मौजूदगी के बाद इन कयासों को बल मिला है। दरअसल इस कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल भी मौजूद थे। हालांकि नरेश पटेल ने पाटिल के साथ किसी भी प्रकार की सियासी चर्चा होने से इनकार किया है मगर उनके अगले सियासी कदम को लेकर अटकलों पर विराम नहीं लग सका है।
नरेश पटेल नहीं खोल रहे पत्ते
खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल के सियासी मैदान में सक्रिय होने की चर्चाएं काफी दिनों से चल रही हैं। कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी तीनों दलों की ओर से उन पर डोरे डालने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल सभी दल नरेश पटेल के जरिए पाटीदार समुदाय के वोट बैंक को साधने की कवायद में जुटे हुए हैं। नरेश पटेल ने पिछले दिनों दिल्ली की यात्रा भी की थी मगर इस दौरान उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी थी।
नरेश पटेल ने अभी तक सियासी मैदान में उतरने के संबंध में अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वे हमेशा कहते रहे हैं कि वे जल्द ही अपने कदम का ऐलान करेंगे मगर अभी तक वे लुकाछिपी का खेल खेलने में ही जुटे हुए हैं। सोनिया गांधी से मुलाकात न होने के कारण उनका कांग्रेस में जान अभी तय नहीं माना जा रहा है।
भाजपा नेताओं के साथ पटेल की मुलाकात
इस बीच हाल के दिनों में उनकी भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात के बाद नई सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के 4 विधायकों के साथ उनकी बैठक हाल में चर्चा का विषय बनी थी और अब बुधवार को उन्होंने भाजपा अध्यक्ष पाटिल के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया। राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व विधायक हकूभा जडेजा की ओर से जामनगर में श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में नरेश पटेल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम के दौरान नरेश पटेल की प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ चर्चा भी हुई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई। नरेश पटेल ने पाटिल के साथ किसी भी प्रकार की सियासी चर्चा होने से इनकार किया है।
जल्द खुशखबरी का भाजपा का दावा
पाटीदार समुदाय पर मजबूत पकड़ रखने वाले नरेश पटेल का कहना है कि अभी यह तय नहीं है कि वे किस पार्टी में शामिल होंगे। उनका कहना है कि जब इस बाबत फाइनल बातचीत हो जाएगी तभी वे अपने सियासी पत्ते खोलेंगे। दूसरी ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ बातचीत के बाद उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं ने तेजी पकड़ ली है। भाजपा नेताओं की ओर से दावा किया जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश भाजपा की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी दी जा सकती है। हालांकि पार्टी ने अभी तक नरेश पटेल के संबंध में खुलकर कोई बात नहीं कही है मगर सियासी जानकारों का कहना है कि अंदरखाने कोई न कोई खेल जरूर चल रहा है।
जानकारों के मुताबिक अगर नरेश पटेल भाजपा का दामन थामने का फैसला करते हैं तो यह कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। पाटीदार समुदाय से जुड़े एक और नेता हार्दिक पटेल पहले ही प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं और उनके भी जल्द ही पार्टी छोड़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है।