Gujarat Assembly Election 2022: मोरबी पुल हादसे के हीरो कांतिलाल अमृतिया को बीजपी ने दिया टिकट, बचायी थी लोगों की जान
Gujarat Assembly Election 2022: बीजेपी ने कांतिलाल को मोरबी से प्रत्याशी बनाया है। यहां से मौजूदा विधायक बृजेश मेरजा का पत्ता काट दिया गया है।;
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले मोरबी पुल हादसे ने सभी को हिलाकर रख दिया था। जिसमें 146 लोगों की जान चली गयी, और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे। पुल हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति नदी में कूदकर लोगों की जान बचा रहा है। यह वीडियो गुजरात के पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया का था, जिन्हे भाजपा ने आज लोगों की जान बचाने के रूप में इनाम दे दिया है। बीजेपी ने कांतिलाल को मोरबी से प्रत्याशी बनाया है। यहां से मौजूदा विधायक बृजेश मेरजा का पत्ता काट दिया गया है। बृजेश पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुये थे।
बता दें भारतीय जनता पार्टी ने आज गुरुवार (10 नवंबर 2022) को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 160 सीटों के उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी की गयी लिस्ट के अनुसार मोरबी पुल हादसे में लोगों की जान बचाने वाले पूर्व विधायक कांतिलाल अमृतिया मोरबी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए हार्दिक पटेल विरामगाम से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से टिकट मिला है।
अपेक्षा पर खरे नहीं उतरने के कारण बृजेश का कटा टिकट
मोरबी विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हार गयी थी, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश मेरजा चुनाव जीते थे, चुनाव जीतने के बाद में वह भाजपा में शामिल हो गये थे। जिसके बाद में भाजपा ने मेरजा को राज्यमंत्री बनाया था। लेकिन मेरजा जनता की अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे। मोरबी हादसे ने लोगों को जहां हिलाकर रख दिया, लेकिन मेरजा यहां पर नजर नहीं आये। मोरबी के जनता में मेरजा को लेकर भारी गुस्सा था।