PM Modi In Gujarat: यूपी के बाद अब गुजरात जीतने की तैयारी, पीएम मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर

PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 11 मार्च को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात के लिए रवाना हो रहे हैं।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Shreya
Update:2022-03-11 11:30 IST
पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

PM Modi In Gujarat: उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखण्ड, मणिपुर और गोवा में पूर्ण बहुमत के साथ जीतने के बाद अब भाजपा ने समय ना गंवाते हुए आगामी प्रदेश विधानसभा चुनावों की ओर रूख कर लिया है। ऐसे में भाजपा नेता (BJP Leaders) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार 11 मार्च को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात (PM Modi Gujarat Visit) के लिए रवाना हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान तमाम कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

आपको बता दें कि साल 2022 के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) आयोजित होने हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री का यह गुजरात दौरा आगामी चुनाव के समीकरण साधता नज़र आएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 11 मार्च और 12 मार्च के गुजरात दौरे के विषय में जानकारी साझा करते हुए बताया कि- "मैं गुजरात के लिए प्रस्थान कर रहा हूं, जहां मैं आज और कल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहूंगा। आज शाम 4 बजे पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करूंगा, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं के कई प्रतिनिधि भाग लेंगे।"

पीएम मोदी का गुजरात कार्यक्रम (PM Modi Gujarat Program)

शुक्रवार से आरंभ होने वाले अपने गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को गांधीनगर के निकट स्थित राज्य भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नेताओं और निर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे तथा उसके पश्चात वह अहमदाबाद में आयोजित सरपंचों की बैठक में शामिल होंगे तथा इसी दौरान वह अहमदाबाद में आयोजित एक रोड शो में भी शामिल होंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दूसरे और अंतिम दिन यानी 12 मार्च को गांधीनगर स्थित रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही गुजरात राज्य सरकार द्वारा आयोजित गुजरात खेल महाकुंभ (Gujarat Khel Mahakumbh) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके गृह राज्य गुजरात का यह दौरा आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र बेहद अहम साबित हो सकता है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News