Gujarat Elections 2022: 'भारत जोड़ो यात्रा से जाना आदिवासियों का दर्द,..आप देश के पहले मालिक हैं', राहुल गांधी बोले
Gujarat Elections 2022: सूरत के महुवा और राजकोट में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस नेता ने आदिवासियों को लेकर कहा कि वे देश के पहले मालिक हैं।;
Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार (21 नवंबर) को अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। औद्योगिक नगरी सूरत के महुवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा,'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के दौरान किसानों, युवाओं और आदिवासियों से मिला। उनकी समस्याएं सुनी और उनके दर्द को महसूस किया।'
गुजरात के सूरत जिले के महुवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने आदिवासियों पर कहा, 'वे देश के पहले मालिक हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी उनके अधिकारों को छीनने का काम कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि वे आपको 'वनवासी' कहते हैं। वो ये नहीं कहते कि आप पहले देश के मालिक हैं। इसका मतलब आप जंगल में रहते हैं। क्या आपको अंतर दिखाई देता है? राहुल गांधी ने इसका विश्लेषण क्र बताने की कोशिश भी की। उन्होंने कहा, इसका मतलब है कि वे नहीं चाहते कि आप शहरों में रहें, वे नहीं चाहते कि आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर बनें। विमान उड़ाना सीखें या अंग्रेजी में बात करें।'
जल-जंगल और जमीन पर बोले राहुल
राहुल गांधी ने आगे कहा, 'वे (बीजेपी) चाहते हैं कि आदिवासी जंगल में ही रहें। मगर, वो यहीं नहीं रुकते हैं। इसके बाद वे आपसे जंगल छीनने लगते हैं। ऐसा ही चलता रहा तो निश्चय ही अगले 5-10 सालों राज्य के सभी जंगल दो-तीन उद्योगपतियों के हाथों में ही होंगे। उन्होंने आदिवासियों से कहा, एक समय आएगा जब आपके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं होगी। आपको शिक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी नहीं मिलेगी।'
'नोटबंदी और GST के गलत क्रियान्वयन से नुकसान'
राहुल गांधी की दूसरी जनसभा राजकोट में थी। यहां एक बार फिर वो भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर दिखे। उन्होंने नोटबंदी और जीएसटी के गलत क्रियान्वयन पर सवाल उठाए। कहा, 'नोटबंदी और जीएसटी के गलत क्रियान्वयन ने देश के छोटे व्यापारियों और व्यवसायों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, गुजरात के लोगों को उस मुश्किल की घड़ी में केंद्र ने कोई मदद नहीं की।'
राहुल- आज देश का युवा चिंतित है
राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर देश के युवाओं की चिंता को सामने रखा। उन्होंने कहा, 'आज देश का युवा चिंतित है कि वे कभी भी अपनी मनचाही नौकरी नहीं पा सकेंगे। सरकार इस दिशा में कोई आवश्यक कदम नहीं उठा रहे है।' राहुल ने इस दौरान अपनी पार्टी को लेकर कहा, हम सरदार वल्लभभाई पटेल और महात्मा गांधी के विचारों पर चलते हैं।'
मोरबी में 150 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मोरबी हादसे का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मोरबी में 150 लोगों की मौत हो गई थी। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। सवाल उठता है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई? कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।' राहुल गांधी ने कहा, केवल इसलिए कि वे बीजेपी के साथ अच्छे संबंध रखते हैं। इसलिए उन्हें कुछ नहीं हुआ? उन्होंने दो चौकीदारों को पकड़ा और उन्हें गिरफ्तार किया। लेकिन, वास्तव में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कुछ नहीं किया।'
राजकोट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ये दुखद है कि भारत जोड़ो यात्रा गुजरात होकर नहीं गुजर रही।