Surat Railway station Stampede: ट्रेन पकड़ने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर भगदड़, भीड़ में बेहोश हुए छपरा के एक व्यक्ति की मौत
Surat Railway station Stampede: दीवाली और छठ पर घर जाने की जद्दोजहद के बीच गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भगदड़ की घटना सामने आई है। इसमें एक यात्री बेहोश हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। पश्चिम रेलवे ने अपने बयान में कहा था कि त्योहारों को देखते हुए स्टेशन पर क्राउड कंट्रोल के पूरे इंतजाम किए गए थे।
Surat Railway station Stampede: गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को लेकर यात्रियों में भगदड़ मच गई, जिससे बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गई। दीवाली के मौके पर सूरत रेलवे स्टेशन पर घर पहुंचने के लिए पिछले दो दिनों से भारी भीड़ सामने आ रही थी। शनिवार को जैसे ही छपरा जा रही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों में भगदड़ मच गई। भगदड़ में काफी यात्रियों के गिरने से चोट आ गई तो वहीं एक यात्री की मौत हो गई। जांच में सामने आया है कि मृतक छपरा का रहने वाला था। तो वहीं एक अन्य गंभीर घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।
बेहोश हुए यात्रियों को दिया सीपीआर
भगदड़ में गिरे यात्रियों को वहां पर मौजूद आरपीएफ के अधिकारियों ने सीपीआर देकर बचाया। भगदड़ की इस घटना में पांच यात्री बेहोश हो गए। सूरत के स्टेशन पर दीवाली और छठ पर घर जाने के लिए भारी भीड़ देखी जा रही है। एक दिन पहले भी यात्री ट्रेन में खिड़कियों के जरिए घुसे थे। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सुमित ठाकुर के अनुसार सूरत स्टेशन पर भीड़ को लेकर जरूरी उपाय किए गए हैं। सूरत रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में जान गंवाने वाले यात्री की पहचान वीरेंद्र कुमार के तौर पर हुई है। वह बिहार के छपरा के रहने वाले थे और सूरत में नौकरी करते थे। रेलवे पुलिस के अनुसार भगदड़ में बेहोश हुए वीरेंद्र कुमार को इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया था। जहां पर उनकी मौत हो गई।
भगदड़ और धक्का मुक्की से हादसा
प्रत्यक्षदर्शी विनय कुमार मिश्रा के अनुसार मृतक वीरेंद्र डायमंड के कारीगर थे। वे अपने भाई के साथ शक्ति गंगा एक्सप्रेस से बिहार जाने के लिए पहुंचे थे। जब ट्रेन आई तो उसमें चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की और भगदड़ हुई। इसी दौरान वीरेंद्र नीचे गिर गए। इसमें उनकी मौत हो गई। विनय कुमार मिश्रा के अनुसार दोनों भाइयों को ट्रेन में यात्रा के टिकट थे। मिश्रा ने कहा कि मैं उनके साथ काम करता हूं। सूरत रेलवे स्टेशन पर हादसे की सूचना पर स्थानीय सांसद और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश मौके पर पहुंची और बेहोश हुए यात्रियों का हालचाल लिया।