CM Yogi in Gujarat: आज गुजरात में योगी आदित्यनाथ, 3 जनसभा और 1 रोड शो करेंगे यूपी सीएम

Gujarat Assembly Election 2022: भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुजरात में कई चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2022-11-26 08:17 IST

 CM Yogi (photo: social media )

Gujarat Assembly Election 2022: चुनावी राज्य गुजरात में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और हिंदुत्व के नए पोस्टर ब्वॉय बने योगी आदित्यनाथ की जबरदस्त मांग है। गुजरात में यूपी सीएम की लोकप्रियता का आलम ये है कि शनिवार को उनका चौथा दौरा होने जा रहा है। भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुजरात में कई चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सोमनाथ, भावनगर और अमरेली में जनसभा करेंगे जबकि विरमगाम में भव्य रोड शो करेंगे।

सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद करेंगे रैली

योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11.05 सोमनाथ पहुंचेंगे। यहां से वह सोमनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। 11.10 बजे मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद 11.35 बजे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और स्थानीय बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। 1.15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भावनगर में जनता को संबोधित करेंगे। यहां से यूपी सीएम अमरेली के लिए प्रस्थान करेंगे और तय कार्यक्रम के अनुसार ढ़ाई बजे वहां चुनावी रैली करेंगे।

हार्दिक पटेल के लिए करेंगे रोड शो

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को अत्यंत मुश्किल बना देने वाले युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पांच साल बाद भगवा दल के साथ हैं। भाजपा ने उन्हें कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली विरमगाम सीट से उम्मीदवार बनाया है। सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को शाम 4.30 बजे हार्दिक पटेल के समर्थन में एक बड़ा रोड शो करेंगे। अहमदाबाद से तकरीबन 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। हार्दिक के उम्मीदवार बनने के बाद से यह सीट गुजरात चुनाव की हॉट सीटों में शुमार हो चुकी है।

बीजेपी के दिग्गजों ने झोंकी ताकत

पिछले 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की पूरी फौज उतार दी है। गुजरात के रण में बीजेपी के तमाम दिग्गज चेहरे जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर तमाम भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री उतरे हुए हैं। बीजेपी के तीन दिग्गज मुख्यमंत्री – यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राज्य में धुंआधार प्रचार कर रहे हैं।

बता दें कि गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान 1 दिसंबर को होना है। वहीं, दूसरे चरण में वोटिंग 5 दिसंबर को होगी। दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

Tags:    

Similar News