गुजरात दौरे पर पहुंचे WHO प्रमुख बोले, भारत से मेरा विशेष जुड़ाव, बॉलीवुड फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ

भारत के साथ अपने जुड़ाव का उल्लेख करते हुए WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस ने कहा कि मैंने भारत से पारंपरिक दवाओं के बारे में सीखा है

Published By :  Shashi kant gautam
Update:2022-04-19 20:40 IST

WHO प्रमुख डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस: Photo - Social Media

Jamnagar News: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस (Dr Tedros Adhanom Ghebreyesus) तीन दिवसीय दौरे पर भारत (India) आए हुए हैं। मंगलवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ गुजरात के जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (Global Center for Traditional Medicine) के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए WHO प्रमुख ने भारत के साथ उनके जुड़ाव का जिक्र किया। डॉ घेब्रेसियस ने बताया कि उनका भारत से विशेष जुड़ाव है। वे बॉलीवुड फिल्मों को देखते हुए बड़ा हुए हैं।

भारत के साथ अपने जुड़ाव का उल्लेख करते हुए डब्ल्यूएचओ प्रमुख डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस ने कहा कि मैंने भारत से पारंपरिक दवाओं के बारे में सीखा, इसके लिए मैं अपने भारतीय़ शिक्षकों का शुक्रगुजार हूं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने बॉलीवुड का जिक्र करते हुए कहा कि मैं भी बालीवुड फिल्में देखते हुए ब़ड़ा हुआ हूं और मैं समझता हूं कि स्विस आल्प्स बॉलीवुड प्रशंसकों के लिए एक पसंदीदा जगह है।

पीएम मोदी की जमकर सराहना

डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन के उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेसियस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ - ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन जैसे अहम केंद्र की स्थापना के लिए पीएम मोदी ने जो समर्थन दिया है उसके लिए मैं उनका और भारत सरकार के लिए का आभारी हूं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि जिस दिन से मैंने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से बात की, उनकी प्रतिबद्धता अद्भूत थी, मुझे पता था कि ये यह केंद्र अच्छे हाथों में होगा।

भारत में कोरोना से हुए मौतों का आंकड़ा 40 लाख से अधिक- डब्ल्यूएचओ रिपोर्ट

बता दें कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने पीएम मोदी (PM Modi) का गुणगान ऐसे वक्त में किया है जब भारत ने कोरोना वायरस (corona virus) की वजह से हुई मौतों की गणना के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के तरीके पर आपत्ति जताई है। दरअसल, डब्ल्यूएचओ ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी कर भारत में कोरोना से हुए मौतों का आंकड़ा 40 लाख से अधिक बताया है।

जबकि भारत सरकार का आधिकारिक आंकड़ा 5.20 लाख है। इस रिपोर्टे के सामने आने के बाद मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई। कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।

Tags:    

Similar News