Signs Of Major Health Issues: शरीर में दिखे ये 7 संकेत तो बिल्कुल न करें इग्नोर, मौत की बन सकते हैं वजह
Signs Of Major Health Issues: भारतीय मूल के सौरभ सेठी जो अमेरिका में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट हैं, ने कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जानकारी दी है, जिन्हें इग्नोर करना आपको भारी पड़ सकता है।;
Warning Signs Of Major Health Issues (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
7 Warning Signs You Should Never Ignore: कई बार हम लोग शरीर में होने वाले कुछ ऐसे बदलाव को इग्नोर कर देते हैं, जो आगे चलकर शरीर के लिए घातक साबित हो सकते हैं। खासकर महिलाओं की ये आदत होती है कि अपने दर्द को इग्नोर करती रहती हैं, जिससे वह गंभीर बीमारियों की चपेट में आ सकती हैं और लक्षणों को इग्नोर करने के चलते समय पर इलाज भी शुरू नहीं हो पाता है। वहीं, अब अमेरिकी डॉक्टर ने कुछ ऐसे 7 संकेतों के बारे में जानकारी दी है, जिसे नोटिस करके आप अपनी या अपनों की जिंदगी को बचा सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो 7 साइन।
इन संकेतों को न करें इग्नोर (Signs You Should Never Ignore)
भारतीय मूल के सौरभ सेठी जो अमेरिका में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट (Gastroenterologist Saurabh Sethi) हैं, ने इन संकेतों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन साइन्स के दिखने पर अपने डॉक्टर से बात करें।
1- सीने में तीव्र दर्द
अगर आपको अपने सीने में तीव्र दर्द का अनुभव हो रहा है जो आपकी बाईं बांह तक फैलता है तो यह हार्ट अटैक (Heart Attack) का संकेत हो सकता है।
2- वाणी का अस्पष्ट होना
अगर अचानक वाणी अस्पष्ट हो जाए या फिर एक तरफ का चेहरा लटक जाए तो यह स्ट्रोक (Stroke) का संकेत हो सकता है, जिससे तुरंत जान भी जा सकती है।
3- मल और मूत्र में खून आना
अगर आपके मल और मूत्र में खून आता है तो यह कुछ सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स के कारण हो सकता है। डॉक्टर ने बताया कि यह कोलन और किडनी में गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।
4- पेट में गंभीर दर्द
पेट में बहुत तीव्र दर्द होना भी किसी गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। ऐसा पथरी, पित्त पथरी या किडनी स्टोन के कारण आपको महसूस हो सकता है।
5- वजन का घटना
अगर आपका वजन बिना आपके कोशिश किए तेजी से घट रहा है तो यह नॉर्मल नहीं है। ऐसा होने पर डॉक्टर से बात जरूर करें।
6- खांसी के साथ खून आना
खराब लंग इंफेक्शन (Lung Infection) या किसी और स्वास्थ्य समस्या की वजह से खांसी के साथ खून आ सकता है। अगर आप ये चीज नोटिस करते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
7- दृष्टि की हानि
अगर आंशिक या पूर्ण रूप से दृष्टि की हानि (Loss Of Vision) होती है तो यह रेटिना के अलग होने का संकेत हो सकता है।
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी के लिए है। इसके सत्यता और सटीकता का जिम्मेदारी न्यूजट्रैक नहीं लेता है।