मॉर्निंग में पीते हैं हर रोज पानी तो जान लीजिए बीमारियों से कैसे पाएंगे छुटकारा
जयपुर:सुबह बासी मुंह पानी पीने के फायदे बहुत सारे होते हैं। अगर आप भी सुबह उठकर बासी मुंह पानी पीना पसंद करते हैं, तो ये एक अच्छी आदत है, जो आपको पूरे दिन तरोताजा रखने के साथ ही हेल्दी भी बनाती है। लेकिन क्या कभी आपने सवेरे सोकर उठने पर सुबह बासी मुंह पानी पीने के फायदे के बारे में सोचा है कि उसका हमारे शरीर के साथ हमारे मूड पर कैसा असर पड़ता है। सुबह बासी मुंह पानी पीने के फायदे के बारे में बात करें, तो इसमें बहुत सारे औषधिय गुण पाए जाते हैं। जो हमें पेट संबंधी बीमारियों समेत कई अन्य बीमारियों से बचाता है। दरअसल हमारी लार में कई सारे एंटीबॉयोटिक और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं जो सुबह पानी पीने पर हमारे शरीर के हानिकारक तत्वों को खत्म करने में कारगर साबित होता है। इसलिए सुबह बासी मुंह पानी पीने के फायदे के बारे में बताने के साथ ही उन रोगों या बीमारियों के बारे में भी बताएगें, जिससे आप उन बीमारियों से कुछ ही दिनों में आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
साल 2019 में सेहत, रोजगर व लव लाइफ रहेगा सामान्य या असामान्य, पढ़ें मिथुन राशिफल
*अगर सुबह बासी मुंह पानी पीते हैं, तो इससे हमारे शरीर को नई कोशिकाओं और मांसपेशियां बनाने में मदद मिलती है।साथ ही शरीर का मेटाबॉल्जिम मजबूत होता है जिससे आपको बिना किसी साइड इफेक्ट्स के तेजी के साथ अपना वजन घटाने में भी मदद मिलती है।
*अगर आप रोजाना सुबह सो कर उठने पर सुबह बासी मुंह पानी पीते हैं, तो इससे आपका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है।इसके लिए आपको नहाने के बाद कम से कम 1-2 गिलास पानी पीना फायदेमंद रहेगा।
*किडनी हमारे शरीर के विषैले और हानिकारक तत्वों को बाहर निकालने का सबसे महत्वपूर्ण कार्य करती है। ऐसे में अगर हम रोजाना सुबह बासी मुंह पानी पीते हैं।तो इससे किडनी अपनी कार्य सुचारू रूप से कर पाती है और हम किडनी इंफेक्शन,किडनी स्टोन आदि बीमारियों से बच सकते हैं।
*अगर आप कुछ दिनों से यूरिन(पेशाब)वाली जगह पर खुजली, यूरिन इंफेक्शन आदि बीमारियों से परेशान है, तो ऐसे में सुबह बासी मुंह पानी पीने की आदत बना लें। इससे आपको बहुत जल्द राहत मिलेगी। इसके साथ ही मासिक धर्म, और आंखों के लिए भी फायदेमंद होती है।