Most Common Cancer In Women: महिलाओं की कैंसर से बचाव करेगी ये वैक्सीन, जानें महिलाओं को होने वाले 3 सबसे खतरनाक कैंसर के बारे में सबकुछ

Cancer Vaccination In India: इंडिया में महिलाओं के लिए सरकार जल्द ही कैंसर के खिलाफ वैक्सीनेशन की शुरुआत करने वाली है। आइए जानते हैं महिलाओं को होने वाले तीन कॉमन कैंसर के बारे में Detail में।;

Written By :  Shreya
Update:2025-02-19 18:30 IST

Most Common Cancer In Women (Pic Credit- Social Media)

Cancer Vaccination In India: कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में सुनते ही लोगों के बीच डर का माहौल बन जाता है, क्योंकि कई लोग ऐसा मानते हैं कि इसका इलाज संभव नहीं है और एक बार अगर कैंसर हो जाए तो मृत्य तय है। हालांकि यह केवल मिथक है, कैंसर का निदान जितनी जल्दी हो जाए, इलाज उतना ही आसान हो जाता है। और अब तो इंडिया में कैंसर (Cancer In India) का इलाज और भी आसान होने वाला है, क्योंकि सरकार जल्द ही देश में कैंसर के खिलाफ वैक्सीनेशन (Cancer Vaccination) की शुरुआत करने जा रही है।

जी हां, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कैंसर की वैक्सीन (Cancer Vaccine In India) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि कैंसर के खिलाफ पांच से छह महीने में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। टीके पर शोध लगभग पूरा हो चुका है और परीक्षण चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इस वैक्सीन के लिए नौ से 16 साल की उम्र के लोग भी इसके लिए पात्र होंगे।

कौन-कौन होगा वैक्सीन के लिए पात्र

(Pic Credit- Social Media)

केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण और आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने एक प्रेस कॉन्फेंस में वैक्सीन को लेकर जानकारी दी कि महिलाओं को प्रभावित करने वाले कैंसर के लिए अब कुछ दिन में वैक्सीन मुहैया करा दी जाएगी। यह वैक्सीन अगले 5 महीने में मिलने लगेगी और 9-16 साल की लड़कियां इसके लिए पात्र होंगी। ताकि आगे चलकर ये लड़कियां कैंसर से सुरक्षित रहें। यह पूछे जाने पर कि यह वैक्सीन किन कैंसरों से निपटेगी, तो उन्होंने कहा, ब्रेस्ट, माउथ और सर्वाइकल के कैंसर से। आइए जानते हैं कितने खतरनाक हैं ये तीनों कैंसर। 

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर?

(Pic Credit- Social Media)

सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा में होने वाला कैंसर है। इसे बच्चेदानी के मुंह का कैंसर भी कहा जाता है। यह भारत के महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर का प्रकार है। यह कैंसर गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में शुरू होता है और आस-पास के अंगों, जैसे कि गर्भाशय (Uterus) और योनि (Vagina) में फैल सकता है। ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण के कारण होता है।

इसके अलावा असुरक्षित यौन संबंध, यौन संचारित बीमारियां, गर्भधारण, गर्भनिरोधक गोलियां, धूम्रपान, ज्यादा समय तक तनाव ग्रस्त रहना भी सर्वाइकल कैंसर की वजह (Cervical Cancer Causes) बनता है। सर्वाइकल कैंसर का इलाज संभव है, अगर सही समय पर इसके लक्षणों का पता चल जाए तो। सर्वाइकल कैंसर का इलाज सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोरेडिएशन और कीमोथेरेपी से किया जा सकता है।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

1- पैर में सूजन होना

2- इर्रेगुलर पीरियड्स

3- अधिक रक्तस्राव होना

4- यूरीन पास करने में परेशानी होना

5- संभोग के दौरान दर्द महसूस होना

6- पैल्विक दर्द

7- हड्डियों में दर्द होना

8- किडनी फेलियर

9- भूख में कमी

10- वजन कम हो जाना

11- बेवजह थकान लगना

भारत में सर्वाइकल कैंसर?

The George Institute for Global Health के मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर भारत में महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा प्रमुख कारण है। सर्वाइकल कैंसर से होने वाली वैश्विक मौतों में से पच्चीस प्रतिशत मौतें भारत में होती हैं।

ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

(Pic Credit- Social Media)

सबसे पहले तो बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर यानी कि स्तन कैंसर भारत में सबसे आम कैंसर (Breast Cancer In India) है, जो सभी महिला कैंसरों में से 28.2% है और साल 2022 तक इसके अनुमानित मामले 216,108 तक रहे थे। यह कैंसर, ब्रेस्ट के ऊतकों में होने वाला एक कैंसर है, जो तब होता है जब ब्रेस्ट सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं और ट्यूमर का रूप ले लेते हैं।

अगर समय पर इसका पता न चले या इलाज न कराया जाए तो ट्यूमर पूरे शरीर में फैल सकता है और घातक रूप ले सकता है। इस कैंसर के होने की कई वजहें हो सकती हैं, जैसे कि- बढ़ती उम्र, मोटापा, शारीरिक गतिविधि की कमी, शराब, स्मोकिंग, अधिक उम्र में शादी और प्रेग्नेंसी, ब्रेस्टफीडिंग न कराना, हार्मोन उपचार, फैमिली हिस्ट्री।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और इलाज

स्तन कैंसर में कई लक्षण (Breast Cancer Symptoms) आप महसूस कर सकते हैं, जैसे कि- ब्रेस्ट में गांठ या मोटापन, स्तन के आकार में बदलाव, स्तन की त्वचा में गड्ढे या सिकुड़न, निप्पल का अंदर की ओर मुड़ना, स्तन में लालिमा, ब्रेस्ट पेन और जलन, निप्पल पर डिंपल आदि।

बात करें इसके इलाज (Breast Cancer Treatment) की तो ब्रेस्ट कैंसर का उपचार सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, हार्मोन थेरेपी, और इम्यूनोथेरेपी जैसे उपचारों से किया जा सकता है।

Mouth Cancer क्या है?

(Pic Credit- Social Media)

Cytecare hospital की एक रिपोर्ट में माउथ कैंसर यानी कि ओरल कैंसर (Oral Cancer) को भारत में पुरुषों में सबसे आम कैंसर और महिलाओं में होने वाला पांचवां सबसे आम कैंसर बताया गया है। हाल ही में पिछले कुछ दशकों में महिलाओं और युवा वयस्कों में इस कैंसर की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

बता दें मुंह के अंदर या होंठों पर होने वाले कैंसर को ओरल कैंसर (Oral Cancer) कहा जाता है। ओरल कैंसर के कई प्रकार होते हैं। शराब और तंबाकू का एक साथ सेवन करने वाले लोगों में इस कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा यह आनुवंशिकी, ह्यूमन पेपिलोमावायरस (HPV) संक्रमण, खराब पोषण और सूर्य के संपर्क में आने (Oral Cancer Causes) से हो सकता है। हालांकि इसका इलाज संभव है, अगर इसका निदान जल्दी हो जाए तो।

ओरल कैंसर के लक्षण

मुंह के कैंसर के कई लक्षण (Oral Cancer Symptoms) हो सकते हैं और अगर बताए गए लक्षण दो-तीन वीक से ज्यादा समय तक रहते हैं तो डॉक्टर से जरूर मिलें।

1- लाल या लाल और सफेद, मुंह या जीभ की परत पर धब्बे।

2- ल्यूकोप्लाकिया। 

3- एक या अधिक मुँह के छाले।

4- मुँह में सूजन।

5- निगलते समय दर्द (डिस्पैगिया)।

6- चबाने, निगलने, बोलने या जीभ हिलाने में कठिनाई।

7- मुंह खोलने में कठिनाई, जबड़ा हिलाना या जबड़े में सूजन या दर्द होना।

8- गर्दन में लगातार दर्द रहना।

9- एक कर्कश आवाज।

10- बिना वजह वजन घटना।

11- स्वाद की अनुभूति में असामान्य परिवर्तन।

12- मसालेदार भोजन को सहन करने में कठिनाई।

13- अत्यधिक लार आना

14- कान में दर्द

15- गर्दन में लिम्फ नोड्स (ग्रंथियां) सूज जाती हैं।

ओरल कैंसर का इलाज

इंडियन कैंसर सोसाइटी के मुताबिक, ओरल कैंसर का इलाज उसी तरह किया जाता है जैसे कई अन्य कैंसर का इलाज कैंसर के विकास को हटाने के लिए सर्जरी द्वारा किया जाता है, इसके बाद किसी भी शेष कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए रेडिएशन थेरेपी और/या कीमोथेरेपी (दवा उपचार) किया जाता है।

Note- यह खबर सामान्य जानकारी के लिए है। Newstrack इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।

Tags:    

Similar News