Coronavirus Cases Today : भारत में 24 घंटों में कोरोना के 7,350 नए मामले, 202 की मौतें, ओमिक्रॉन का दहशत बरकरार
देश में कोरोना वायरस के मामलों में पहले की तुलना में कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 7,350 नए मामले दर्ज किए गए हैं। एक दिन पहले यानी रविवार की तुलना में 5.5 प्रतिशत कम है।
Coronavirus Cases Today : देश में कोरोना वायरस (Corona) के मामलों में पहले की तुलना में कमी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 7,350 नए मामले दर्ज किए गए हैं। एक दिन पहले यानी रविवार की तुलना में 5.5 प्रतिशत कम है। बता दें, कि देश में अब तक कोरोना से संक्रमण के 3,46,97,860 लोग शिकार हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के हिसाब से बीते 24 घंटों की बात करें तो इस खतरनाक वायरस की वजह से कुल 202 संक्रमितों की जान जा चुकी है। भारत में अब ताल कुल 4,75,636 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 7,973 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। देश के 3,41,30,768 लोग अब तक कोविड-19 से जंग जीतकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब वो स्वस्थ जिंदगी जी रहे हैं। देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी संक्रमितों के संक्रमण मुक्त होने की दर 98.37 प्रतिशत है। यह पिछले साल अर्थात मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। इसे देश के लिए एक सकारात्मक आंकड़ा माना जाए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी सक्रिय मामलों की संख्या करीब 91,456 हैं। बता दें कि सक्रिय मामलों में यह आंकड़ा पिछले 561 दिनों में सबसे कम है। अगर इन मामलों को प्रतिशत के आधार पर देखने तो सक्रिय केस कुल मामलों का 0.26 फीसद है। जबकि कोरोना वायरस से दैनिक संक्रमण दर 0.86 फीसदी रह गया है। यह पिछले 70 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है।
दूसरी तरफ देश में ओमीक्रान वायरस की वजह से देश के कई राज्यों में दहशत है। हर रोज देश के बाहर से आ रहे यात्री अपने साथ इस वायरस का संक्रमण अपने साथ ला रहे हैं। जिससे अन्य भी संक्रमित हो रहे हैं।