Badshah Weight Loss Secret: पूरा बदल गए बादशाह, रैपर ने किया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, आखिर क्या है राज
Badshah Weight Loss Secret: बादशाह ने हाल ही में कुछ तस्वीरें व वीडियोज साझा की हैं, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं क्या है उनका वेट लॉस सीक्रेट।;
Badshah (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Singer-Rapper Badshah Body Transformation: अब तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टार्स अपने वेट लॉस (Weight Loss) से फैंस को हैरान कर चुके हैं। खासकर, बीते कुछ समय से राम कपूर, शिल्पा शिरोडकर, आशीष चंचलानी, करण जौहर और कुशा कपिला जैसे सेलेब्स अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब इस लिस्ट में एक और स्टार का नाम जुड़ गया है, वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री के टॉप सिंगर व रैपर हैं।
हम बात कर रहे हैं बादशाह (Badshah) की। बादशाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ हालिया तस्वीरें व वीडियोज शेयर किए हैं, जो फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रहे हैं। इसमें यूजर्स का ध्यान जिस ओर ज्यादा गया, वो है बादशाह का बदला अंदाज यानी कि उनके कम वजन पर। सिंगर का बदला लुक देखकर फैंस भी कंफ्यूज हो गए। कई लोगों ने उन्हें फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों से कंपेयर किया है। यूजर्स उनके वीडियो पर ये बादशाह नहीं है यार, ये तो एपी ढिल्लो की कॉपी है, जैसे कमेंट्स कर रहे हैं।
क्या है वेट लॉस का राज (Badshah Weight Loss Secret)?
वैसे तो कई यूजर्स का मानना है कि रैपर बादशाह ने अपना वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक (Ozempic) का इस्तेमाल किया है। दरअसल, आज के समय में वजन घटाने के लिए दुनिया भर में इस दवा का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ा है।
ओजेम्पिक एक वीकली इंजेक्शन है, जिसे सामान्य रूप से सेमाग्लूटाइड (Semaglutide) के नाम से भी जाना जाता है। FDA ने इसे टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए अप्रूव किया है। यह पैंक्रियाज को अधिक इंसुलिन बनाने में मदद करके ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है। हालांकि वजन घटाने के लिए इस इंजेक्शन के इस्तेमाल को अब तक मंजूरी नहीं मिली है।
क्या है सच्चाई?
हालांकि बादशाह ने वजन घटाने के लिए ओजेम्पिक का यूज किया है, ये सिर्फ यूजर्स का दावा है, न्यूजट्रैक इसकी पुष्टि नहीं करता है। लेकिन उन्होंने शिल्पा शेट्टी को दिए एक इंटरव्यू में अपने वेट लॉस करने के पीछे की वजह का खुलासा किया था।
बादशाह ने इंटरव्यू में बताया था कि उनका वेट लॉस करने के पीछे की बड़ी वजह उनका प्रोफेशन है। क्योंकि उन्हें स्टेज पर डेढ़-दो घंटे परफॉर्म करना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें भरपूर स्टेमिना की जरुरत होती है, लेकिन जब कोविड के बाद उन्होंने दोबारा शोज किए तो उनमें स्टेमिना नहीं बचा था। स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान उनकी सांस फूलने लगती थी। इसके अलावा दूसरी वजह यह थी कि वह स्लीप एपनिया से पीड़ित थे, जिसमें नींद के दौरान सांस रुक जाती है या फिर नींद के दौरान सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में उन्होंने वजन घटाने के बारे में सोचा।
क्या खाते हैं बादशाह (Badshah Diet)?
(फोटो साभार- सोशल मीडिया)
रैपर बादशाह ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वह अचानक भूख महसूस करने लग जाते थे। इसी की वजह से उनका काफी ज्यादा वजन बढ़ता चला गया। वह अपने शूट से 10-15 दिन पहले डाइटिंग करने लग जाते थे, लेकिन अब वह ऐसा नहीं करते। वह अपनी इच्छाओं को दबाते नहीं हैं। उन्होंने कहा था, अब मैं जो खाना चाहता हूं, वही खाता हूं, लेकिन इतना कि बाद में पछताना पड़े। इसके अलावा वह सलाद का काफी सेवन करते हैं।