अब वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक करना पहले से आसान, करना होगा इस नंबर पर कॉल

Covin Helpline Number : केंद्र सरकार लोगों की सहूलियत के लिए कोविन पोर्टल पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update: 2021-06-13 10:25 GMT

Covin Helpline Number : कोरोना संक्रमण (corona infection) की दूसरी लहर कम होते नजर आ रही है। अब लोग कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) को लगवाने के लिए तेजी से तैयार होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार (Central Government) लोगों की सहूलियत के लिए कोविन पोर्टल (Covin Portal) पर हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर की मदद से लोग वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।

केंद्र सरकार ने कोविन पोर्टल पर 1075 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। लोग इस नंबर पर कॉल करके वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। इस नंबर को लोगों की सहूलियत के अनुसार जारी किया गया है। आइए जानते हैं इस कोविन पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर पर कैसे वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं।

ऐसे बुक करें स्लॉट

  • कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 1075 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें।
  • फोन पर बताए गए निर्देश के अनुसार स्लॉट बुक करने के लिए 2 दबाएं।
  • इसके बाद अधिकारी आपसे आधार कार्ड नंबर या पैन नंबर मांगेगा।
  • इस नम्बर को बताने के बाद कोरोना वैक्सीन का स्लॉट बुक हो जाएगा।

भारत सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर नया फीचर जोड़ा था। इस नए फीचर के तहत लोगों को वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए 4 डिजिट का नंबर मिलेगा। इसका इस्तेमाल वैक्सीनेशन के लिए किया जाता है। यूजर्स को यह कोड स्वस्थ कर्मी को देना होगा। इस प्रक्रिया से टीकाकरण की पूरी जानकारी रिकॉर्ड हो जाएगी। 

Tags:    

Similar News